संत निरंकारी बाबा हरदेव महाराज की 64वीं जयंती के उपलक्ष में मनाएगे गुरू पूजा दिवस

अजमेर। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वावधान में 24 फरवरी को गुरु पूजा दिवस देश में स्वच्छता अभियान एवं पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दिन समय-समय पर ऐतिहासिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, पार्क, अस्पताल, डिस्पेंसरी, नदियां, तालाबों आदि की साफ-सफाई की जाती है।

प्रवक्ता नानक भाटिया ने बताया कि सतगुरु माता सविंद्र हरदेव महाराज के आशीर्वाद से अजमेर स्थित निरंकारी मंडल के 150 निरंकारी भक्तों के द्वारा 24 फरवरी को सुबह 8 से 11 बजे तक जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में सफाई एवं पौधरोपण अभियान निरंकारी संत धमनदास की अगुवाई में चलाया जाएगा।