Breaking News

शशि थरूर को बड़े अंतर से मात दे खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष

congress president election,mallikarjun kharge,mallikarjun kharge congress president,congress president election 2022,congress president,mallikarjun kharge in congress president election,congress president election news,congress president elections,mallikarjun kharge news,congress president election date,shashi tharoor congress president,congress party president election,congress,mallikarjun kharge congress,mallikarjun kharge gandhis

नई दिल्ली।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती पूरी की जा चुकी है, जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल कर मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। चुनाव परिणामों के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे वोटों के बड़े अंतर से शशि थरूर को मात देकर कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने हैं। खड़गे को कुल 7,896 वोट मिले, जबकि शशि थरूर को 1072 वोट मिले हैं। ऐसे में अब मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे सामने आ गए, जिनमें नामांकन के एक दिन पहले मैदान में उतरे मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को अध्यक्ष पद के चुनाव में मात देकर जीत हासिल की है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी अध्यक्ष पद उम्मीदवार के रूप में शमिल था, लेकिन राजस्थान में सिसायी ड्रामे के बाद उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद खड़गे ने चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुए मतदान में कुल 9,385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे। मतदान के बाद आज हुई मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित परिणाम में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के आंतरिक चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में खड़गे ने अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को बड़े अंतर से पटखनी दी है। खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही यह ऐसा मौका है, जब कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष मिला है। खड़गे से पहले सीताराम केसरी कांग्रेस के गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे।

मतदान प्रक्रिया पूरी होने और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने और कांग्रेस में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 'देश में सिर्फ हमारी इकलौती पार्टी है जिसमें चुनाव और चुनाव आयोग होता है। मैंने मधुसूदन मिस्त्री जी के साथ काम किया है। चुनाव आयोग के सामने मुद्दे को ले जाया जाएगा, जो फैसला लेगा। मैं कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे कि अब पार्टी में मेरी भूमिका क्या रहेगी।'

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है। नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। खड़गे की जीत पर थरूर ने उन्हें बधाई दी और अपनी हार स्वीकार की। थरूर अब खड़गे के आवास पर पहुंचे हैं। राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर उन्हें बधाई दी है। पायलट ने कहा कि यह लोकतंत्र और कांग्रेस पार्टी की जीत है। मुझे पूरा भरोसा है कि उनका व्यापक अनुभव पार्टी को मिलेगा।

No comments