Breaking News

WWE स्टार निक्की बेला ने लिया रेसलिंग से सन्यास

nikki bella,wwe,brie bella,nikki bella retirement,nikki bella retires from wwe,nikki bella retires,nikki bella and john cena,nikki bella returns,total bellas,the bella twins,nikki bella retirement rumors,bella twins retire from wwe,nikki bella 2019 retirement speech,brie bella reveals she is fully retired from wwe,nikki bella wwe,nikki bella to retire,wwe news,nikki bella retired,brie bella vlog
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एवं वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) रेसलर निक्की बेला अब अन्य चीजों पर ध्यान देने के लिए अपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई की जर्सी से दूर होना चाहती हैं। इसीलिए रेसलर निक्की बेला ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से संन्यास लेने की घोषणा की है। फॉक्सन्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बेला ने टोटल बेलाज शो पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में कुछ नए क्षेत्रों में हाथ आजमाना चाहती हैं। 

निक्की बेला ने कहा कि यूरोपियन टूर अच्छा था, लेकिन मुझे लगता है कि यात्रा के लिए मेरी उम्र बहुत ज्यादा हो गई है, यात्रा वास्तव में कठिन थी। मैं सोच रही थी जैसे मैं ये क्यों कर रही हूं? मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा।' लड़कियों ने इस दौरान बहुत अच्छा किया। मैं अब वास्तव में जर्सी टांगने के लिए तैयार हूं। मैं यह पूरे मन से बोल सकती हूं।" 

35 वर्षीय रेसलर निक्की बेला ने कहा कि इससे मुझे एहसास हो गया है कि मैं जर्सी को तह करके अलग रखने के लिए तैयार हूं। मैं निक्की बेला को अब दूसरी दिशा में ले जाने के लिए तैयार हूं। बता दें कि निक्की बेला ने साल 2007 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में पदार्पण किया था।

No comments