Breaking News

12 नगर पालिकाएं पुनः ग्राम पंचायतों में परिवर्तित

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश की 12 नगर पालिकाओं को एक बार फिर से ग्राम पंचायतों में बदल दिया है। इन नगर पालिकाओं का गठन राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किया गया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिकाओं के गठन की अधिसूचना को वापस ले लिया गया है। स्थानीय स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 

ये नगर पालिकाएं फिर से ग्राम पंचायतों में बदली :

उदयपुर जिले की ऋषभदेव, बांसवाड़ा जिले की घाटोल, झुंझुनूं जिले की पोंख, भीलवाड़ा जिले की रायपुर, सिरोही जिले की जावाल, अलवर जिले की रानी, ​​सवाई माधोपुर जिले की खिरनी, श्रीगंगानगर जिले की लालगढ़ जाटान, जैसलमेर जिले की रामदेवरा, जालौर जिले की रानीवाड़ा, सलूंबर जिले की सेमारी और सराड़ा जिले की चावंड नगर पालिका को अब फिर से ग्राम पंचायत में बदल दिया गया है।

No comments