"ब्लू व्हेल गेम के दुष्परिणाम" जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
जोधपुर। ब्लू व्हेल गेम के खिलाफ बच्चों मे जागरूकता करने के उधेश्य से सरदारपुरा स्थित के.के.ए. मार्डन विद्यालय मे निंबद्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं को इस गेम से बढ़ रहे खतरनाक प्रभावों एवं इन्हे रोकने के लिये सुझाव मांगे गये ताकि इस गेम का बढ़ावा नही हो। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी.डी. दवे द्वारा प्रार्थना सभा मे इस गेम के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पशिमी देश से विकसित मानव जीवन को खतरों मे डालने वाले इस गेम के दुष्परिणामो की जानकारी दी गई।
अध्यापकों एवं बालकों का आवाहन किया गया कि अपने परिवार, मोहल्ले एवं समाज मे इसके प्रति जागरूकता लाने का हर संभव प्रयास करे क्योकि मस्तिक्ष पर इस गेम का प्रभाव जल्दी हो रहा है अतः माता-पिता एवं अध्यापकों को बालकों में परिवर्तित होने वाले व्यवहार पर नजर रखने को कहा गया। यह एक ऐसा गेम है जो इंसान को मरने के लिए तत्पर कर देता है।
विद्यालय की काउसंलर अरूणा दीवाकर द्वारा ब्लू व्हेल गेम के दुष्प्रभावों का वर्णन करते हुए जागरूकता के माध्यम से इसका निवारण होने का सन्देश दिया गया । निंबद्य प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
छात्र-छात्राओं को इस गेम से बढ़ रहे खतरनाक प्रभावों एवं इन्हे रोकने के लिये सुझाव मांगे गये ताकि इस गेम का बढ़ावा नही हो। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी.डी. दवे द्वारा प्रार्थना सभा मे इस गेम के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पशिमी देश से विकसित मानव जीवन को खतरों मे डालने वाले इस गेम के दुष्परिणामो की जानकारी दी गई।
अध्यापकों एवं बालकों का आवाहन किया गया कि अपने परिवार, मोहल्ले एवं समाज मे इसके प्रति जागरूकता लाने का हर संभव प्रयास करे क्योकि मस्तिक्ष पर इस गेम का प्रभाव जल्दी हो रहा है अतः माता-पिता एवं अध्यापकों को बालकों में परिवर्तित होने वाले व्यवहार पर नजर रखने को कहा गया। यह एक ऐसा गेम है जो इंसान को मरने के लिए तत्पर कर देता है।
विद्यालय की काउसंलर अरूणा दीवाकर द्वारा ब्लू व्हेल गेम के दुष्प्रभावों का वर्णन करते हुए जागरूकता के माध्यम से इसका निवारण होने का सन्देश दिया गया । निंबद्य प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
No comments