Breaking News

रुबेला खसरा टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को किया दूर

अजमेर। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे रुबेला खसरा टीकाकरण अभियान के तहत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि  राजकीय बालिका विद्यालय, क्रिश्चयनगंज में एक कार्यशाला का आयोजन कर आमजन, बच्चो एवम अभिभावकों को टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया । इससे किसी प्रकार का नुकसान एवम बीमारी नही होती । बल्कि भविष्य के लिए अपने शरीर में होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाये रखने में सहायक है। 

कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उदेश्य को लेकर ये आयोजन किया गया , जिसमे पोस्टर व बेनर के माध्यम से सभी को समझाया गया ।साथ ही सभी 9 माह से 15 वर्ष के बच्चो को टीका लगाने के लिए जागरूक किया । इसअवसर पर अतिरिक्त चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामलाल चौधरी ने खसरा एवम रुबेला बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवम बचाव के लिए ये टीका लगाने पर जोर दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेन्द्र गांधी, विजय जैन पंड्या, राजकुमार गर्ग सहित अन्य मौजूद थे ।  अंत मे शाला प्राधनाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

No comments