सिंधी प्रीमियर लीग सीजन-2 का ब्रोशर विमोचित
जोधपुर। सिंधी प्रीमियर लीग सीजन - 2 का आयोजन 21 से 25 मई के बीच लहरिया रिसोर्ट में किया जाएगा। जिसके ब्रोशर का विमोचन रेजिडेन्सी रोड स्थित श्रीराम एक्सीलेंसी होटल में किया गया। सुरेश अयानी ने बताया कि सिन्धी समाज के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों की मौजुदगी में विमोचन किया गया साथ ही इस बार 10 टीमों की बीच मैच होगे। यह प्रतियोगिता के सारे मैच डे-नाइट खेले जाएगे।
इस अवसर पर साध्वी नित्यमुक्ता, पं. संजय शर्मा, पं राजा शर्मा, खुशाल अयानी, मदन आईदासानी, दिव्य गंगवानी, प्रभु ठारवानी, गिरीश चंदानी, कपिल गिदवानी, रवि माखीजानी, इंदर मंगनानी, दीपक भेरवानी, दीक्षित कुरानी, योगेश चंगुलानी, विनय ठारवानी, करम धनकानी, प्रकाश फुलवानी सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजुद थे। संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण पिछले वर्ष की तरह इस टूर्नामेन्ट में मेरी बेटी मेरा अभिमान विषय के तहत एक मैच समाज की बेटियों द्वारा खेला जाएगा।
इस अवसर पर साध्वी नित्यमुक्ता, पं. संजय शर्मा, पं राजा शर्मा, खुशाल अयानी, मदन आईदासानी, दिव्य गंगवानी, प्रभु ठारवानी, गिरीश चंदानी, कपिल गिदवानी, रवि माखीजानी, इंदर मंगनानी, दीपक भेरवानी, दीक्षित कुरानी, योगेश चंगुलानी, विनय ठारवानी, करम धनकानी, प्रकाश फुलवानी सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजुद थे। संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण पिछले वर्ष की तरह इस टूर्नामेन्ट में मेरी बेटी मेरा अभिमान विषय के तहत एक मैच समाज की बेटियों द्वारा खेला जाएगा।
No comments