सिंधी युवा संगठन ने किया गरीब परिवार का आर्थिक सहयोग
अजमेर। सिंधी युवा संगठन द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार का आर्थिक सहयोग किया गया। युवा संगठन के गौरव मीरवानी ने बताया पंडित राजेश पारीक जो कई महीनों से अस्वस्थ हैं चल रहे थे। पारीक के बीमार होने के कारण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। इस विकट परिस्थिति में गरीब परिवार को देखते हुए सिंधी युवा संघठन आगे आया एवं गरीब परिवार को हर संभव आर्थिक सहयोग दे रहे हैं, इसी कड़ी में गरीब परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹10000 की राशि भेंट की गई। इस दौरान सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष कुमार लालवानी, प्रकाश टिलवानी, इंदर टैकचंदानी, दीपक रामलखानी, सूरज सत्यानी, नरेश टिकयानी, राज जैसवाल, राजा सोनी, नितिन मनवानी, नवीन पारवानी, संजय खनवानी सहित कई संगठन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
No comments