Breaking News

दीपावली तक देश के चार महानगरों में शुरु होगी Jio 5G Service

jio 5g,jio 5g news,jio 5g sim,jio,jio 5g launch in india,jio 5g launch date,jio 5g launch,jio 5g in india,jio 5g speed test,jio 5g phone,jio ready to launch 5g services,jio 5g service,jio vonr service,jio free 5g service,jio 5g network,jio 5g launch date in india,reliance jio 5g,jio 5g service launch in india,jio 5g volte plus vonr service,jio standalone 5g service,jio 5g service launch 1000 city,jio 5g price,jio 5g service launch in india soon

नई दिल्ली।
दूरसंचार क्षेत्र की निजी सेवा प्रदाता कम्पनी जिओ ने इस वर्ष दीपावली तक देश के चार प्रमुख महानगरों में Jio 5G सेवा शुरु करने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि जिओ का यह महत्वाकांक्षी और बहुप्रतीक्षित 5G सेवा नेटवर्क दुनिया में सबसे तेज होगा और Jio 5G दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5G नेटवर्क होगा। देश के चार प्रमुख महानगरों में 5G सेवा शुरु करने के बाद दिसंबर 2023 तक क्रमबद्ध तरीके से पूरे देश में इसका विस्तार किए जाने की भी जिओ की योजना है।

अन्य ऑपरेटरों के विपरीत, Jio 5G Network की निर्भरता 4G नेटवर्क पर शून्य होगी। जिओ 5G कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और सामर्थ्य की एक अद्वितीय सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा। यह केवल 5G नेटवर्क के साथ तीव्र, मशीन-टू-मशीन संचार, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग और मेटावर्स जैसी नई और शक्तिशाली सेवाएं प्रदान कर सकता है। पैन-इंडिया 5G नेटवर्क तैयार करने के उद्देश्य से जिओ कुल दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

जिओ ने स्वदेशी रूप से एक एंड-टू-एंड 5G स्टैक विकसित किया है, जो पूर्ण रूप से क्लाउड नेटिव, सॉफ्टवेयर डिफाइंड है और क्वांटम सिक्योरिटी जैसी उन्नत सुविधाओं के साथ डिजिटल रूप से प्रबंधित है। मेड-इन-इंडिया 5 जी स्टैक को जिओ 5जी नेटवर्क में पहले से ही समाहित किया गया है, जिसमें शुरू से ही लाखों उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान करने की पर्याप्त क्षमता मौजूद है।

5G के साथ ही जिओ अरबों स्मार्ट सेंसर भी लॉन्च करेगा, जो इंटरनेट की चीजों को उत्प्रेरित करेगा और चौथी औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा देगा। यह सभी को, सभी जगह और सभी चीजों को उच्च गुणवत्ता और सबसे किफायती डेटा के साथ जोड़ने में महत्ती भूमिका अदा करेगा।

No comments