Breaking News

11वीं एवं 12वीं बटालियन RAC (आई.आर) का परीक्षा परिणाम घोषित

rajasthan armed constabulary,rajasthan police,rajasthan,rajasthan police constable,rajasthan police rac,rajasthan police salary,pac (provincial armed constabulary),rajasthan police constable recruitment,rajasthan police bharti 2021,rajasthan police ka farm kaha se bhare,rajasthan police constable salary,rajasthan police salary constable,rajasthan police cut off,rajasthan police constable salari,rajasthan police constable salary 2021

जयपुर।
RAC 12वीं बटालियन (आई.आर) विकासपुरी नई दिल्ली के कॉनिस्टेबल (सामान्य) के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आयोजित लिखित भर्ती परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।

कार्यालय कमाण्डेन्ट 12वीं बटालियन सुरेन्द्र सिंह, आई.पी.एस की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी सफल अभ्यर्थियों की वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम इस साइट पर देखा जा सकता है। साथ ही सफल अभ्यर्थियों के रोल नम्बरों की सूची 12वीं बटालियन आरएसी (आई आर) विकासपुरी नई दिल्ली के प्रशासनिक भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करवा दिया गया है।

11वीं बटालियन आरएसी वजीराबाद का भी परीक्षा परिणाम जारी :

इसी तरह कॉनिस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 ग्यारहवीं बटालियन आर.ए.सी (आई आर) वजीराबाद दिल्ली के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। कमान्डेन्ट सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त सूचना भी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही कार्यालय के सूचना बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है।

No comments