Breaking News

जयपुर को सुंदर व स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा : मुख्य सचिव

rajasthan news,rajasthan top news,news 18 rajasthan,rajasthan latest news,rajasthan news live,rajasthan ki news,jaipur news,jaipur rajasthan news,rajasthan news today,news18 rajasthan,new18 rajasthan,rajasthan news in hindi,jaipur news latest,rajasthan,jaipur hindi news,news18 rajasthan live tv,jaipur breaking news,news18 rajasthan live,jaipur news today,jaipur local news,jaipur daily news,jaipur latest news in hindi,rajasthan news updates

जयपुर।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि जयपुर राज्य की राजधानी के साथ ही विश्व की प्रसिद्ध हेरिटेज सिटी भी है तथा यहां पर्यटकों की आवाजाही भी बहुत रहती है। ऐसे में हम सभी को जयपुर को सुंदर तथा स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा।

सोमवार को शासन सचिवालय में जयपुर के सौंदर्यीकरण के लिए गठित हाई पावर कमिटी की 20वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने नगर निगम ग्रेटर तथा हेरिटेज के आयुक्तों को निर्देश दिए कि जयपुर में आवारा पशुओं के स्थानांतरण की कार्रवाई का प्रतिदिन का रिकॉर्ड रखें। साथ ही अधिकारी स्वयं भी अपने स्तर पर लगातार इसकी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि जयपुर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण नियमित हो तथा अधिकारी फील्ड में जाकर लगातार दौरे कर इसकी नियमितता की जांच सुनिष्चित करें।

मुख्य सचिव ने कहा कि जयपुर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए पार्किंग के लिये स्थानों को योजना अनुसार विकसित करें साथ ही यातायात प्रबंधन में भी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करें। उन्होंने जयपुर में ठोस कचरा प्रबंधन, अवैध डेयरी, सार्वजनिक प्रसाधन सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि इस संबंध में अब प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास के स्तर पर एक कमेटी बनाई जाएगी जिसमें जेडीए, नगर निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। इस कमेटी की बैठक हर महीने होगी।

इस अवसर पर जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त रवि जैन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जयपुर के सौंदर्यीकरण के लिए जेडीए द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में नगरीय विकास के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा, स्थानीय निकाय के सचिव जोगाराम भी उपस्थित थे। जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निगम ग्रेटर, नगर निगम हेरिटेज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण भी बैठक से जुड़े हुए थे।

No comments