सिंधी समाज को अल्पसंख्यक घोषित कराने के लिए करेंगे संयुक्त प्रयास
अजमेर। भोपाल निवास अखिल भारतीय सिंधी समाज के अध्यक्ष त्रिलोक दीपानी ने अजमेर में पीर मिठ्ठा गली स्थित होटल बाम्बे दरबार में अजमेर की सिंधु ज्योति सेवा समिति के पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर सिंधी समाज को अल्प संख्यक का दर्जा दिलवाना है और कहा कि सिंधी लोगो की भारत में लगभग एक करोड़ की जनसंख्या है। दीपानी ने कहा कि पाकिस्तान से आकर मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रदेशो में बसने वाले सिंधियों को भारत की नागरिकता दिलाने में भी हम सबको मिलकर संयुक्त प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर सिंधी समाज के प्रमुख पदाधिकारियो एंव कलाकारों का सिन्धू ज्योति सेवा समिति एवं पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के तत्वाधान में अभिनन्दन भी किया गया।
सिन्धू ज्योति सेवा समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि हमको युवा पीढि को आगे लाना होगा साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियो को भी समाप्त करने के लिए पहल करनी होगी और किसी के निधन पर दी जाने वाली रकम,भोज, बर्तन एवं अन्य सामग्री की कुप्रथा को समाप्त करना होगा। त्रिलोक दीपानी का माल्यार्पण कर शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर और साहित्य कर अभिनन्दन भी किया गया। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंधाराम भिरयानी ने कहा कि हमारा उद्वेश्य नई पीढि को भारतीय सभ्यता और संस्कृति की सीख देकर आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर सिन्धू ज्योति सेवा समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, महासचिव जयकिशन वतवानी, कमल लालवानी तथा अन्य उपस्थित थे।
सिन्धू ज्योति सेवा समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि हमको युवा पीढि को आगे लाना होगा साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियो को भी समाप्त करने के लिए पहल करनी होगी और किसी के निधन पर दी जाने वाली रकम,भोज, बर्तन एवं अन्य सामग्री की कुप्रथा को समाप्त करना होगा। त्रिलोक दीपानी का माल्यार्पण कर शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर और साहित्य कर अभिनन्दन भी किया गया। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंधाराम भिरयानी ने कहा कि हमारा उद्वेश्य नई पीढि को भारतीय सभ्यता और संस्कृति की सीख देकर आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर सिन्धू ज्योति सेवा समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, महासचिव जयकिशन वतवानी, कमल लालवानी तथा अन्य उपस्थित थे।
No comments