Breaking News

स्वच्छता ही सेवा अभियान : बारादरी पर किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश

अजमेर । प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को अजमेर के आईकॉनिक स्थल बारादरी पर समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, बच्चों एवं आमजन ने श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा।

आनासागर किनारे स्थित बारादरी पर शनिवार सुबह नगर निगम के महापौर धर्मेंद्र गहलोत, जिला कलेक्टर आरती डोगरा, प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम के पार्षद, स्कूली बच्चे एवं आमजन श्रमदान में जुट गए और देखते ही देखते परिसर को साफ-सुथरा बना दिया।

इस मौके पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हाल ही खरीदी गई डीविडिंग मशीन ने भी आनासागर झील में आए कचरे को उठाकर झील से बाहर निकाला। महापौर, जिला कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ में जब झाडू दिखे तो आमजन भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए और उन्होंने भी अपने-अपने मौहल्ले को साफ करने का प्रण लिया।

इस मौके पर स्वायत शासन विभाग के उप निदेशक किशोर कुमार, दरगाह नाजीम आई.बी.पीरजादा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबु सूफियान चौहान, नगर निगम के अधिकारीगण सहित स्कूली बच्चे एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments