न्याय की आस, दूसरे दिन भी बैठा धरने पर, बहनों का मिला समर्थन
बू्न्दी। हिंडोली उपखंड क्षेत्र के कालामाल निवासी दुर्गा शंकर पुत्र गोपाल लाल तेली पिछले 2 दिन से हिण्डोली में धरने पर बैठा हुआ है जिसे आज उसकी बहनों का भी समर्थन मिला। दुर्गाशंकर तेली ने बताया कि उसका गांव में पट्टे सुधा प्लाट है जिस पर कुछ प्रभावशाली व्यक्ति कब्जा करने को आतुर है जिसकी सूचना उसने उपखंड अधिकारी एवं थानाधिकारी को भी दे रखी है परंतु प्रशासनिक अक्षमता के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी की वजह से उसके प्लाट पर कब्जा कर रहे हैं जिससे दुखी दुर्गा शंकर तेली धरने पर बैठा हुआ है।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है या आमजन को न्याय करता है।
No comments