नन्हे मुन्नों ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
अजमेर। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन युवा शाखा द्वारा एल आई सी कॉलोनी स्थित आरंभ प्ले स्कूल में चलाये जा रहे निःशुल्क समर कैम्प में आज बच्चो को पक्षियो के सरंक्षण एवम बचाने के लिए जागरूक किया गया । अध्यक्ष पुष्पेंद्र पहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर समर कैम्प में भाग ले रहे सभी 228 बच्चो एवम उनके अभिभावक गण को मानव जीवन मे पक्षियो का महत्व बताते हुए सभी से उन्हें बचाने एवम सरंक्षण देने का संकल्प दिलाया।
संयोजक अंकुर मित्तल ने बताया कि महिला मंडल की ओर से सभी को प्लास्टिक के आकर्षक लटकाने वाले परिण्डे दिए गए ताकि घर पर लगा कर उनमें पक्षियो के लिए दाना पानी की समुचित व्यवस्था कर सके। लायन राजेन्द्र गांधी ने पक्षियो को मानव जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला। पक्षियो के बिना हमारा जीवन बेरंग है। सुबह शाम इनका चहचहाना मन मष्तिष्क को प्रफुलित कर देते है । महिलाओं एवम समर कैम्प में भाग ले रहे सभी बच्चो ने अपने नन्हे हाथो से पेड़ो पर परिंडे बांधे।
इस अवसर पर विनीता प्रणामी, नीलम कंसल, प्रिया जैन, एकता मित्तल, अंकिता बंसल, वंदना त्रिपाठी, मोनाली गर्ग, अंतिमा जैन, भाव्या गांधी, श्वेता अग्रवाल, कीर्ति बंसल, पूजा गोयल सहित अन्य महिला सदस्यो का सहयोग रहा। वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया, कोषाध्यक्ष अनुज गांधी, संजय बोहरा, नवनीत प्रणामी, अनुपम जैन, धंमेंद्र कासट, प्रदीप अग्रवाल सहित शाला स्टाफ एवम अन्य मौजूद थे। आरंभ प्ले स्कूल की संचालिका रेखा बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
समर कैम्प का समापन 21 को
अंकुर मित्तल एवम अनुज गांधी ने बताया कि समर कैम्प का समापन 21 मई को सांय 6.30 बजे आनासागर चौपाटी स्थित जेटी पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 6 बजे चौपाटी से पर्यावरण सरंक्षण पर रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। समारोह में कैम्प में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थीयो को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। साथ ही सहयोगी संस्थाओं एवम सह्योगकर्ताओ को सम्मानित कर स्मृति चिह्न प्रदान किये जायेंगे ।
संयोजक अंकुर मित्तल ने बताया कि महिला मंडल की ओर से सभी को प्लास्टिक के आकर्षक लटकाने वाले परिण्डे दिए गए ताकि घर पर लगा कर उनमें पक्षियो के लिए दाना पानी की समुचित व्यवस्था कर सके। लायन राजेन्द्र गांधी ने पक्षियो को मानव जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला। पक्षियो के बिना हमारा जीवन बेरंग है। सुबह शाम इनका चहचहाना मन मष्तिष्क को प्रफुलित कर देते है । महिलाओं एवम समर कैम्प में भाग ले रहे सभी बच्चो ने अपने नन्हे हाथो से पेड़ो पर परिंडे बांधे।
इस अवसर पर विनीता प्रणामी, नीलम कंसल, प्रिया जैन, एकता मित्तल, अंकिता बंसल, वंदना त्रिपाठी, मोनाली गर्ग, अंतिमा जैन, भाव्या गांधी, श्वेता अग्रवाल, कीर्ति बंसल, पूजा गोयल सहित अन्य महिला सदस्यो का सहयोग रहा। वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया, कोषाध्यक्ष अनुज गांधी, संजय बोहरा, नवनीत प्रणामी, अनुपम जैन, धंमेंद्र कासट, प्रदीप अग्रवाल सहित शाला स्टाफ एवम अन्य मौजूद थे। आरंभ प्ले स्कूल की संचालिका रेखा बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
समर कैम्प का समापन 21 को
अंकुर मित्तल एवम अनुज गांधी ने बताया कि समर कैम्प का समापन 21 मई को सांय 6.30 बजे आनासागर चौपाटी स्थित जेटी पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया जाएगा। इससे पूर्व 6 बजे चौपाटी से पर्यावरण सरंक्षण पर रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। समारोह में कैम्प में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थीयो को सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। साथ ही सहयोगी संस्थाओं एवम सह्योगकर्ताओ को सम्मानित कर स्मृति चिह्न प्रदान किये जायेंगे ।
No comments