Breaking News

प्रेम प्रकाश आश्रम में सिंधी बाल संस्कार शिविर प्रचार सामग्री का विमोचन

अजमेर। सिंधी भाषा ज्ञान के साथ महापुरूषों के भी प्रेरणा प्रसंगो का ज्ञान करना है और बच्चों को स्वच्छता के साथ स्वस्थ रखने की भी जानकारी देने के लिये सिंधी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन हो जिसमें आश्रम पूरा सहयोगा करेगा ऐसे आर्शीवचन प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर में आयोजित तैयारी बैठक में संत ओमप्रकाश शास्त्री ने कार्यकर्ताओं को दिये। इस अवसर प्रचार सामग्री पोस्टर, पम्पलेट व पुस्तक का विमोचन संत ओमप्रकाश शास्त्री के साथ प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जिलामंत्री मोहन तुलस्यिणी, झूलेलाल सेवा मंडली के महासचिव प्रकाश जेठरा, पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील के मुकेश आहूजा द्वारा किया गया।
   
भारतीय सिन्धु सभा के संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिये आगामी 3 जून से मातृ भाषा गीत संगीत, छेज्, भगत व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता हेतु सन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ किया जायेगा। शिविर का आयोजन 10 जून तक किया जायेगा।
   
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि शिक्षिकाये ज्ञानी मोटवाणी, मंजू लालवाणी, हरी चांदवाणी, द्रोपदी खटवाणी, विजय जेठाणी शिक्षण कार्य, संगीत व नाटक विधा घनश्याम ठारवाणी भगत, हशू आसवाणी व मुस्कान कोटवाणी द्वारा करवाया जायेगा। खेलकूद श्याम पुरूषोतम जगवाणी, मोहन बदलाणी,जगदीश सोनी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी व योग शिक्षा दौलतराम थदाणी द्वारा करवाई जायेगी।

No comments