लोकसभा चुनाव : मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर ही मिलेगी स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से छुट्टी
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के प्रार्थना पत्रों पर दिशा निर्देश जारी किए हैं। बीमारी के कारण छुट्टी चाहने वाले कार्मिकों को मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदान दलों में नियुक्त किए गए कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से हटाये जाने के प्रार्थना पत्र सीधे ही निर्वाच्न कार्यालय में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। विभाग ऎसे प्रार्थना पत्र संबंधित कार्यालयाध्यक्ष की टिप्पणी के साथ इस कार्यालय की भिजवाना सुनिश्चित करें। इसमें विगत छः माह में चिकित्सा अवकाशों का विवरण भी अंकित हो ताकि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में गठित मेडिकल बोर्ड से इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा सके।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुछ कार्मिक काफी लम्बे समय से रोग ग्रस्त है तथा स्वास्थ्य कारणों से राजकार्य निष्पादन में कठिनाई का अनुभव कर रहे है, ऎसे कार्मिकों को नियमानुसार अनिवार्य सेवानिवृति दिए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। मेडिकल बोर्ड द्वारा किए गए स्वास्थ्य परीक्षण का अंकन उनके सेवाभिलेख में किया जाकर इस कार्यालय को सूचित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदान दलों में नियुक्त किए गए कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से हटाये जाने के प्रार्थना पत्र सीधे ही निर्वाच्न कार्यालय में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। विभाग ऎसे प्रार्थना पत्र संबंधित कार्यालयाध्यक्ष की टिप्पणी के साथ इस कार्यालय की भिजवाना सुनिश्चित करें। इसमें विगत छः माह में चिकित्सा अवकाशों का विवरण भी अंकित हो ताकि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में गठित मेडिकल बोर्ड से इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा सके।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुछ कार्मिक काफी लम्बे समय से रोग ग्रस्त है तथा स्वास्थ्य कारणों से राजकार्य निष्पादन में कठिनाई का अनुभव कर रहे है, ऎसे कार्मिकों को नियमानुसार अनिवार्य सेवानिवृति दिए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। मेडिकल बोर्ड द्वारा किए गए स्वास्थ्य परीक्षण का अंकन उनके सेवाभिलेख में किया जाकर इस कार्यालय को सूचित करें।
No comments