गोपाल नायक बने अखिल भारतीय नायक महासभा राजस्थान प्रदेश मंत्री
मालपुरा। अखिल भारतीय नायक महासभा राजस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें मालपुरा निवासी गोपाल नायक को प्रदेश मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह परमार (पूर्व जिला प्रमुख कोटा) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदरलाल घावरी से विचार-विमर्श कर की।
गोपाल नायक इससे पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में दायित्व निभा चुके हैं। सामाजिक क्षेत्र में उनकी सक्रियता, संगठनात्मक पकड़ और निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
नियुक्ति मिलने पर गोपाल नायक ने राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। वहीं समाज के लोगों ने उन्हें बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments