Breaking News

मतदाता जागरूकता फोरम का प्रशिक्षण संपन्न

अजमेर। मित्तल नर्सिंग कॉलेज के सभागार में 26 मार्च 2019 को स्वीप  प्रकोष्ठ अजमेर के द्वारा मतदाता जागरूकता फोरम एवं जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के अधीन नर्सिंग के प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के संदर्भ में प्रदर्शन कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्वीप टीम के विभिन्न पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया।
   
डॉ. अनिता रायसिंघानी द्वारा विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी तथा रश्मि भटनागर द्वारा विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी गई। डॉ. राकेश कटारा द्वारा वोटर अवेयरनेस फ़ोरम बारे में जानकारी दी गई । कॉलेज के प्रधानाचार्य रवीन्द्र शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर समीर शर्मा एवं नौरंग चौधरी द्वारा वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन के संदर्भ में जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए रंगोली बनाकर अपने उत्साह का परिचय दिया।

No comments