Breaking News

चौकीदार तो अंबानी के घर ही दिखते हैं, किसान और बेरोजगार के नहीं : राहुल गांधी

rahul gandhi,rahul gandhi in rajasthan,rahul gandhi live,rahul gandhi speech,rahul gandhi news,rahul gandhi latest speech,rajasthan,rahul gandhi rajasthan,rahul gandhi today speech,rahul gandhi in rajasthan today,rahul gandhi news today,rahul gandhi latest news,rahul gandhi today,rahul gandhi rally,rahul gandhi live speech,congress rally in rajasthan,rahul gandhi rajasthan polls
जयपुर। लोकसभा चुनावों को लेकर जारी सियासी कवायदों के बीच आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा एवं पीएम मोदी पर जमकर निशाने साधे हैं। सूरतगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और पीएम मोदी को अनिल अंबानी का चौकीदार बताया।

कांग्रेस की जनसंकल्प रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी और बड़े कारोबारियों की हितैषी बताया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर भी निशाना साधते हुए कहा कहा कि पीएम कहते हैं कि वो चौकीदार हैं, लेकिन किसके? हमने कभी किसी किसान और बेरोजगार के घर के बाहर चौकीदार नहीं देखा है। चौकीदार तो अनिल अंबानी के घर के सामने ही दिखाई देते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के आम लोगों के नहीं, नीरव मोदी और अनिल अंबानी के चौकीदार हैं। वहीं राहुल गांधी ने सत्ता में आने पर गरीब लोगों को न्यूनतम आय सुनिश्चित कराने के अपने वादे को भी दोहराया। गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज एक दिन के दौरे पर राजस्थान में रहे, जिसके तहत उन्होंने बूंदी एवं सूरतगढ़ में आयोजित होने वाली जनसभाओं को सम्बोधित किया और जयपुर में शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

No comments