केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ में आज मंगलवार की दोपहर में केदारनाथ मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था। श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर ही पहुंचा था कि गरुण चट्टी में हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंची राहत टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा होने की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है, जिसमें निजी कंपनी आर्यन का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में आर्यन कंपनी ने बयान जारी किया है। इसके साथ ही रूद्र प्रयाग के जिलाधिकारी द्वारा इस दुर्घटना की पुष्टि की गई है। हालांकि जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस हादसे के ब्योरे की प्रतीक्षा है। दूसरी ओर, विमान विभाग ने भी मामले की जांच के लिए अपनी टीम रवाना कर दी है और इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर यह विमान केदारनाथ मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था। अचानक इसमें कोई तकनीकी दिक्कत आ गई और देखते ही देखते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह दुर्घटना हुई उस वक्त हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे और इन सभी लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना की जानकारी होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गरुड़ चट्टी में हुआ हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दुखद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
No comments