अब मर्चेन्ट बैंकिग सेक्टर में भी उतरी होलानी कन्सल्टेंट
जयपुर। कारोबार, वित्तपोषण एवं परामर्शी सलाह प्रदान करने वाली एवं वित्त पोषण परामर्श क्षेत्र से जुड़े वित्तीय सलाहकार समूह होलानी कन्सल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अब मर्चेंट बैंकिग सेक्टर में भी पर्दापण किया है। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनियों को बाजार में स्थापित करने के लिए महत्ती भागीदारी निभाने वाली इस कंपनी द्वारा विविध प्रकार की सेवाएं क्लाइंट को उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर अशोक होलानी ने कहा कि यह ग्रुप मर्चेन्ट बैंकिंग एवं वित्तीय परामर्श सलाहकार सेवाओं जैसे कि एसएमई आईपीओ, मेन बोर्ड आईपीओ, कम्पनी वैल्यूएशन्स, मर्जर एण्ड एक्विजेशन, अंडर राइटिंग के कार्य की विशेषज्ञ है। कम्पनी के क्लाइन्ट्स के लिए वित्तीय सहायक की नियुक्ति, जिसे बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्थाओं का अनुभव हो। इस कम्पनी की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट विशेषताओं में विविध प्रकार की सेवाएं क्लाइंट को उपलब्ध कराना है, जिसमें प्रमुख रुप से सार्वजनिक निर्गम तथा एक प्रबन्धक सलाकार के रूप में काम करना है।
वहीं मर्चेन्ट बैंकिंग डिवीजन के लिए रामअवतार होलानी के नेतृत्व में होलानी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड कार्यरत है। होलानी विगत 40 वर्ष से वित्तीय परामर्शक हैं और उन्हें उद्यमों के वित्तपोषण के क्षेत्र में काफी दीर्घ अनुभव है। होलानी के नेतृत्व में कए कर्मठ उत्साही एवं प्रोफेशनल्स की टीम कार्यरत हैं, जिनमें चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, कम्पनी सेक्रेटरीज और एमबीए आदि सम्मिलित हैं।
संस्थान के संस्थापक अशोक होलानी इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेंटस आॅफ इंडिया के फेलो सदस्य हैं एवं विगत 17 वर्षों से सीए प्रेक्टिस में संलग्न हैं। उन्हें काॅरपोरेट कन्सलटेंसी, अंकेक्षण, काॅरपोरेट लाॅ, डेब्ट सिंडिकेशन तथा आईपीओ का गहरा अनुभव है। इसी टीम के अन्य प्रमुख सदस्य सीए भरत मंत्री, सीए गौरव कुमार, एमबीए कपिल बिस्सा, सीएस रसिका खाण्डल, सीए सरला भगेल, पल्लव फलोड़ और दीपक जांगिड़ का नाम शामिल हैं।
इस अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर अशोक होलानी ने कहा कि यह ग्रुप मर्चेन्ट बैंकिंग एवं वित्तीय परामर्श सलाहकार सेवाओं जैसे कि एसएमई आईपीओ, मेन बोर्ड आईपीओ, कम्पनी वैल्यूएशन्स, मर्जर एण्ड एक्विजेशन, अंडर राइटिंग के कार्य की विशेषज्ञ है। कम्पनी के क्लाइन्ट्स के लिए वित्तीय सहायक की नियुक्ति, जिसे बैंक और विभिन्न वित्तीय संस्थाओं का अनुभव हो। इस कम्पनी की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट विशेषताओं में विविध प्रकार की सेवाएं क्लाइंट को उपलब्ध कराना है, जिसमें प्रमुख रुप से सार्वजनिक निर्गम तथा एक प्रबन्धक सलाकार के रूप में काम करना है।
वहीं मर्चेन्ट बैंकिंग डिवीजन के लिए रामअवतार होलानी के नेतृत्व में होलानी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड कार्यरत है। होलानी विगत 40 वर्ष से वित्तीय परामर्शक हैं और उन्हें उद्यमों के वित्तपोषण के क्षेत्र में काफी दीर्घ अनुभव है। होलानी के नेतृत्व में कए कर्मठ उत्साही एवं प्रोफेशनल्स की टीम कार्यरत हैं, जिनमें चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, कम्पनी सेक्रेटरीज और एमबीए आदि सम्मिलित हैं।
संस्थान के संस्थापक अशोक होलानी इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेंटस आॅफ इंडिया के फेलो सदस्य हैं एवं विगत 17 वर्षों से सीए प्रेक्टिस में संलग्न हैं। उन्हें काॅरपोरेट कन्सलटेंसी, अंकेक्षण, काॅरपोरेट लाॅ, डेब्ट सिंडिकेशन तथा आईपीओ का गहरा अनुभव है। इसी टीम के अन्य प्रमुख सदस्य सीए भरत मंत्री, सीए गौरव कुमार, एमबीए कपिल बिस्सा, सीएस रसिका खाण्डल, सीए सरला भगेल, पल्लव फलोड़ और दीपक जांगिड़ का नाम शामिल हैं।
No comments