चेटीचंड महोत्सव पर निकालेंगे भव्य शोभायात्रा, बैठक आज
अजमेर। चेटीचंड के अवसर पर पूज्यलाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ओर से तीन दिवसीय धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों होंगे। यह निर्णय आज ट्रस्ट की बैठक में लिया। ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु होतचंद लौंगानी ने बताया कि 6 अप्रेल 2019 शनिवार को शोभायात्रा दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम से निकाली जाएगी। ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी के अनुसार इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत जलूस, परम्परागत भगत का आयोजन, आम भण्डारा और विशाल वाहन रैली सहित अन्य आयोजन होंगे।
तैयारी हेतु एक आम बैठक शनिवार शाम 7 बजे झूलेलाल धाम परिसर में रखी गई है जिसमे तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के सफल संचालन हेतु निर्णय लिए जाएगा। बैठक में सिंधी समाज की धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के साथ ही झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। ट्रस्ट की मीटिंग में दौलत राम पमनानी, हेमंनदास छबलानी, शंकरदास बदलानी, संतोष कुमार भावनानी, पदम कुमार लखानी, ताराचंद लालवानी, हीरानंदानी कलवानी उपस्थित थे।
तैयारी हेतु एक आम बैठक शनिवार शाम 7 बजे झूलेलाल धाम परिसर में रखी गई है जिसमे तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के सफल संचालन हेतु निर्णय लिए जाएगा। बैठक में सिंधी समाज की धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के साथ ही झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। ट्रस्ट की मीटिंग में दौलत राम पमनानी, हेमंनदास छबलानी, शंकरदास बदलानी, संतोष कुमार भावनानी, पदम कुमार लखानी, ताराचंद लालवानी, हीरानंदानी कलवानी उपस्थित थे।
No comments