Breaking News

दिव्यांगों का चिह्नीकरण कैंप 27 को, सूचना केंद्र में

अजमेर। जिले के चिह्नीकरण से वंचित दिव्यांगों का चिह्नीकरण कैंप मंगलवार 27 फरवरी को सूचना केंद्र में आयोजित होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय सावलानी ने बताया कि जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा महावीर विकलांग समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय दिव्यांग चिह्नीकरण शिविर आयोजित किया जाएगा । यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित होगा। समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया जो दिव्यांग ई-मित्र में पंजीकरण से रह गये है वे अपना उपकरण आगामी माह में लेने के लिए  27 फरवरी को रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

उन्होंने सभी दिव्यागों से अपील है की कि  स्वयं का चिह्नीकरण कर ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करावें जिन्हें 3 वर्षो से ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, सुनने की मशीन यंत्र नही मिली है वे अपना पंजीयन करवाकर आगामी माह में उपकरण प्राप्त कर सकते है।

No comments