पिंकसिटी जयपुर में Macaco का पहला रूफटॉप माइक्रो ब्रेवरी रेस्टोरेंट शुरू
जयपुर। पिंकसिटी जयपुर में पार्टीप्रेमियों के लिए Macaco ने शहर में अपने पहले Rooftop Microbrewery Restaurant लॉन्च कर न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए तैयार जयपुराइट्स को एक शानदार पार्टी डेस्टिनेशन की सौगात दी है। जयपुर के पॉश इलाके मालवीय नगर में स्थित मोकाको का यह रूफटॉप जयपुर के अग्रणी फाइन डायनिंग रेस्टोरेंट दी Barbeque कंपनी के ऊपर स्थित है। रेस्टोरेंट का कॉन्सेप्ट और थीम गुलाबी शहर के फूडीज और पार्टी प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Macaco Rooftop Microbrewery Restaurant में एक समय में 170 गेस्ट्स को होस्ट किया जा सकता है। दी बारबीक्यू कंपनी के स्वादिष्ट खाने को, जो कि फूडीज का दिल पहले ही जीत चुका है, का आनंद आप यहां उठा सकते हैं। मोकाको की विलक्षणता यहां की फ्रैशली ब्रयूड बीयर्स एग्जॉटिक कॉकटेल्स, मॉकटेल्स ,वाइंस एवं अन्य तरह की ड्रिंक्स है।
ग्राहक यहां के विस्तृत मेन्यू से लजीज डिशेज जैसे कि हाईवे मटन करी, बार्बीक्यू स्पेशल बटर चिकन, कच्चे मुर्गे की बिरयानी, दाल मखनी, पनीर दो प्याजा, मखमली मलाई कोफ्ता करी, यैलो दाल तड़का आदि ऑर्डर कर सकते हैं। रूफटॉप से शहर का खूबसूरत 360 डिग्री व्यू देखने को मिलता है जिसमें अरावली का दृश्य इसे और अद्भुत बना देता है।
ग्राहकों के डाइनिंग अनुभव को और मनमोहक बनाने के लिए यहां पर समय-समय पर लाइव बैंड्स, म्यूजिकल नाइट्स, स्टैंड अप कॉमेडी, सेलिब्रिटी मिलन एवं डीजे नाइट्स जैसे इवेंट्स का आयोजन करवाया जाएगा। आपकी मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे पार्टी ,किटी पार्टी, कॉरपोरेट पार्टी, लेडीस नाइट्स एवं बैचलर नाइट्स को और यादगार बनाने के लिए यहां पर कई ऑप्शन है। रेस्टोरेंट्स और रूफटॉप ब्रेवरी के अलावा यहां पर नवीनतम डेकोर और कॉस्मापॉलिटन एंबिएंस वाला 60 लोगों के लिए बैंक्विट है। ग्राहकों की चॉइस के अनुसार डेकोर एवं थीम्स का प्रबंध भी किया जा सकता है।
No comments