देशभर में Corona Third Wave का असर, फिर आउट ऑफ कंट्रोल होने लगा कोरोना!
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के साथ ही ओमिक्रोन के मामलों में भी एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी दिखाई देने लगी है। देशभर में अभी तक ओमिक्रोन के संक्रमित मामलों का तादाद 961 तक पहुंच चुकी है। जबकि 320 लोग रिकवर भी हुए हैं। देश के विभिन्न राज्यों में ओमिक्रोन पैर पसारता हुआ नजर आने लगा है, जिसके चलते कई जगहों पर स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल लग रही है। मुंबई के साथ ही दिल्ली और अन्य कई राज्यों मे भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। मुंबई में एक दिसंबर को जहां कोरोना संक्रमण के सिर्फ 108 मामले थे, वहीं 29 दिसंबर को यह मामले बढ़कर 51 हजार 843 हो गए। इसके साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के भी 27 मामले सामने आए हैं।
अब तक दो लहरों में अपना घातक रूप दिखा चुके कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद से देशभर में संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो गई है। ऐसे में अधिकांश राज्यों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए इसे कोरोना की तीसरी लहर की आहट माना जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटो में 13,154 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 4000 अधिक है। वहीं इस दौरान 268 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
24 घंटों के दौरान कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी के बाद महाराष्ट्र में बैठकों को दौर शुरू हो गया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को एक बैठक भी की, जिसमें संक्रमण पर काबू पाये जाने को लेकर चर्चा की गई और अधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए। बैठक में आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में 20 दिसंबर को महज 204 केस थे और पिछले 9 दिनों में यह आंकड़ा 12 गुणा बढ़ा है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले हफ्ते 150 मामले हर रोज आ रहे थे, लेकिन अब लगभग दो हजार मामले सामने आ रहे हैं।
इसी प्रकार से देश की राजधानी दिल्ली में भी स्थिति गंभीर होती हुई दिख रही है। यहां एक दिन में 923 मामले आने से तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। संक्रमण की रफ्तार भी 1.29 फीसदी दर्ज की गई है। इन सबके बीच पंजाब में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अपनी दस्तक दे दी है, वहीं ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 252 मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि 238 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। जबकि गुजरात 97 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु 45 और कर्नाटक में 34 ओमिक्रोन के मामले हैं।
बहरहाल, शादियों एवं त्यौहारी सीजन के बाद अब नए साल 2022 की दस्तक देने से ठीक पहले कोरोना वायरस के साथ साथ इसके नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों ने नए साल के जश्न को फीका कर उन्हें सोचने और सचेत रहने के लिए मजबूर कर दिया है। ओमिक्रोन के साथ ही कोरोना के मामले भी जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे लग रहा है कि संभवतया कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है अथवा जल्द ही देने वाली है।
No comments