Breaking News

इसलिए आ रही Tarsons Products Share में तेजी, कहां तक जाएगी Tarsons Products Share Target Price

The Sarasnsh,thesaransh.in,tarsons products share price target,tarsons products share price,tarsons products share,tarsons products share news,tarsons products share news today,tarsons products share latest news,tarsons products share target,tarsons products share price today,tarsons products share next target,motherson sumi share target,infosys share target,tata consumer products share target,itc share target,tata consumer products share price,wipro share price target

मुंबई।
लेबोरेटरीज में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिकवेयर बनाने वाली लाइफसाइंस कंपनी Tarsons Products Ltd. के शेयर अपने निचले स्तर तक जाने के बाद एक बार फिर से तेजी की ओर निकल पड़े हैं। इससे पहले 26 नवंबर को BSE और NSE पर 682 रुपए की प्राइज पर लिस्टिंग के बाद Tarsons Products Share में काफी तेजी आई थी, जिसके चलते इसने लिस्टिंग के अगले ही दिन 928 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ था। इसके बाद इसमें तेजी से मंदी आती चली गई, जिसके चलते यह 582 रुपए के निचले स्तर तक भी गए। करीब डेढ़ महीने तक मंदी की मार झेलने के बाद Tarsons Products Share Price में फिर से तेजी दिखाई दे रही है। ऐसे में बेहतर और फायदेमंद निवेश के लिए यह जरूरी है कि इस तेजी के पीछे की वजह को जान लिया जाए। आइए, जानते हैं कि आखिर क्या है Tarsons Products Share Price में आ रही इस तेजी की वजह।

662 रुपए के अपर प्राइज बैंड वाले Tarsons Products IPO की 26 नवम्बर को 682 रुपए per equity share पर लिस्टिंग होने के बाद पहले ही दिन इसने 819 रुपए का उच्चतम स्तर छू लिया। दूसरे दिन 928 रुपए का अपना उच्चतम स्तर छूने के बाद से तीसरे दिन से ही इसमें लगातार गिरावट का सिलसिला चल पड़ा, जिसके चलते करीब एक महीने बाद 23 दिसंबर को यह 581 रुपए के सबसे निचले स्तर तक भी फिसल गया। इसके बाद 7 लाख 86 हजार शेयरों की खरीददारी के चलते इसने हल्की तेजी की ओर रुख किया, मगर कुछ ही दिनों में इसमें फिर से गिरावट आई। इसके बाद 6 जनवरी को इसमें फिर से तेजी देखने को मिली, जिसके बाद से ही Tarsons Products share price में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।

Tarsons Products के चार्ट को देखें तो इसमें 6 जनवरी को आई तेजी के बाद से ही इसका बुलिश पेटर्न बनाता दिख रहा है। शुक्रवार को 741 रुपए का स्तर छूने के बाद इसकी 724 रुपए पर क्लोजिंग हुई है और अभी आगे भी इसमें और भी तेजी आने की उम्मीद की जा सकती है।

Tarsons Products Share Price में 6 जनवरी को आई तेजी के बाद 7 जनवरी को HDFC Securities की सलाह पर ब्रोकर्स की ओर से निवेशकों को Tarsons Products के Stock to buy की सलाह दी गई थी, जिसके बाद से ही इसके शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन किसी भी शेयर के दाम में आ रही तेजी के पीछे की वजह जानना एक समझदार निवेशक के लिए इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि किसी भी शेयर को होल्ड या फिर सोल्ड करने का फैसला करने में इस वजह की काफी अहमियत होती है। Tarsons Products Share Price में तेजी की वजह दरअसल, अमेरिका में चीनी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ोतरी और पर्यावरण संरक्षण के मानदंडों को कड़ा किया जाना है, जिसे Tarsons Products के लिए फायदेमंद साबित होने वाला माना जा रहा है। क्योंकि अमेरिका के लिए भारत चीन का एक प्रभावी विकल्प साबित हो रहा है।

ऐसे में चूंकि Tarsons Products अमेरिका जैसे कई देशों में अपने उत्पादों की बिक्री करती है, इसलिए इसके उत्पादों में बढ़ोतरी की उम्मीद और कंपनी के मौजूदा फाइनेंशियल में लगातार बढ़ोतरी इसके शेयरों में आ रही तेजी की सबसे बड़ी वजह दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से 724 रुपए के Target Price से आगे निकल रही Tarsons Products Share Price में आगे और भी तेजी की उम्मीद इसलिए भी की जा सकती है, क्योंकि इसने 928 रुपए का हाई भी मारा है। ऐसे में इस प्राइज के आसपास में इसकी खरीददारी करने वाले इन्वेस्टर्स अपना Target Price 1000 रुपए के पार जाने की उम्मीद भी कर सकते हैं। हालांकि यह कहना मुश्किल जरूर है कि इस लेवल तक पहुंचने के लिए उन्हें कब तक होल्ड करना होगा। लेकिन कंपनी के फंडामेंटल और कोरोना के एक बार फिर से प्रभावी होने के चलते Tarsons Products Share Price में तेजी से रौनक आने की उम्मीद जरूर की जा सकती है।

यहां आपको यह बताना भी काफी जरूरी है कि यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशनल परपज और जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसलिए इसे किसी भी तरह से रिकमंडेशन के तौर पर ना लें और किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी खुद की एनालिसिस और समझदारी से काम लें। क्योंकि एक समझदार निवेशक होने के लिए आपके लिए सबसे जरूरी है कि किसी भी स्टॉक में निवेश या फिर उसे होल्ड अथवा सोल्ड करने का फैसला करने से पहले आप खुद एनालिसिस करें और सोच-समझकर ही कोई फैसला करें।

No comments