Breaking News

'नेक्स्ट बिलियन यूजर' के लिए IPO की तैयार में ट्रैवल प्लेटफॉर्म ixigo

Ixigo, Ixigo ipo, sebi, Le Travenues Technology, online bus tickting platform, online tickting platform, Abhibus, Next Billion Users, Alok Bajpai Ixigo, Rajnish Kumar Ixigo

जयपुर।
ले ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा संचालित ट्रैवल प्लेटफॉर्म Ixigo की ओर से अपना आईपीओ लेकर आने की तैयारी है, जिसे सेबी से भी मंजूरी मिल गई है। कंपनी का मार्च 2021 में मासिक सकल लेनदेन मूल्य 393.8 करोड़ रुपये था, जो प्री-कोविड के मार्च 2020 की तुलना में दोगुना रहा। उद्योग पर लॉकडाउन के प्रभाव के बावजूद कंपनी वित्त वर्ष 2011 में भी लाभदायक हुई है।गौरतलब है कि Ixigo की पैरेंट कंपनी Le Travenues Technology ने ऑनलाइन बस-टिकटिंग प्लेटफॉर्म Abhibus के कारोबार और ऑपरेशंस का अधिग्रहण भी किया है।

कंपनी DHRP के अनुसार ले ट्रेवेन्यूस टेक्नोलॉजी के आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 750 करोड़ रुपये के शेयरों को जारी किया जाएगा। इस ट्रैवल एग्रीगेटर कंपनी में सीकोइया कैपिटल, एलिवेशन कैपिटल, जो कि पहले सैफ पार्टनर्स था, GIC और माइक्रोमैक्स का इनवेस्टमेंट हैं। इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा। कंपनी को भविष्य में रणनीतिक साझेदारी, निवेश और अधिग्रहण का मूल्यांकन जारी रखने की उम्मीद है। 

कंपनी का इरादा मार्केटिंग प्रचार के माध्यम से Next Billion Users से पहली बार ट्रेन, बस और फ्लाइट बुक करने को टार्गेटेड प्रोमोशन के लिए ग्रोस इनकम के एक हिस्से का उपयोग करना है। इक्सिगो का लक्ष्य नॉन टियर 1 शहरों में अपने यूजरबेस का विस्तार कर स्थानीयकृत कंटेंट एवं ऐप्प फीचर्स पर जोर देते हुए टियर 2/3 के ट्रैवलर्स की समस्याओं को हल करके एनबीयू ट्रैवल मार्केट में तेजी से आगे बढ़ना है। कंपनी को उम्मीद है कि छोटे शहरों में गहरी पैठ से ट्रेन, फ्लाइट, बस और होटल बुकिंग के लिए इसके ऐप को तेजी से अपनाने में मदद मिलेगी।

Ixigo को साल 2007 में आलोक बाजपेयी और रजनीश कुमार द्वारा लॉन्च किया गया था। Ixigo अपने यूजर्स को फ्लाइट, ट्रेन, बस, कैब, होटल और डेस्टिनेशंस के बारे में रियल-टाइम प्राइस और अवलेबिलिटी के बारे में बताता है। इसके अलावा आप अपने ट्रिप को बुक करने के साथ उसे ट्रैक भी कर सकते हैं। ट्रेन, बस और फ्लाइट बुक करने वाले ग्राहकों के लिए इक्सिगो के पास अलग-अलग ऐप हैं, जिनसे कंपनी को टियर I यात्रियों और इच्छुक टियर II/III/IV यात्रियों दोनों के लिए प्रासंगिक बनाने में मदद मिली है। 

इक्सिगो ने अपना यूजर्स एक्सपीरियंस बढ़ाने, नए यूजर्स को आकर्षित करने और भारत में ऑनलाइन यात्रा बाजार में भविष्य के विकास के अपेक्षित अवसरों को भुनाने के लिए प्रौद्योगिकी में निवेश जारी रखने की योजना बनाई है। 'नेक्स्ट बिलियन यूजर्स' द्वारा टेक्स्ट पर वॉयस-आधारित कमांड का उपयोग करने की संभावना और नॉन-टियर I शहरों में अधिकांश इंटरनेट सर्च वॉयस और जेस्चर आधारित कमांड के उपयोग के मद्देनजर, इक्सिगो का इरादा अपने ओटीए प्लेटफॉर्म पर अधिक वॉयस इनेबल्ड फीचर्स पेश करने का है।

No comments