Breaking News

Unlock-4 में क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद, Unlock-4 Guidelines पर क्या है सरकार का मूड?

Viewz dot news,unlock 4,unlock 4 guideline,unlock 4.0,lockdown,coronavirus,covid 19,Unlock-4 Guidelines,क्या Unlock-4 में खुलेंगे स्कूल,अनलॉक में अब क्या खुलेंगे,unlock 4 me kya khulenge,unlock 4 releaf,unlock 4 me kya rahat milegi,Conscience in hindi,Abhigya anand prediction,conscience hindi,Abhigya anand in hindi,unlock 4.0 guidelines in hindi
दुनियाभर में कोरोना के कहर से लोग अब भी जूझ रहे हैं और इससे बचाव के लिए जरूरी तमाम एहतियात और सावधानियां भी बरती जा रही हैं। कोरोना से बचाव के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन को अब तक 5 महीने पूरे हो चुके हैं और अब अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। लॉकडाउन के चरणों के बाद जारी अनलॉक के चरणों में देश ने अब तक तीन चरण देख लिए हैं और अब 31 अगस्त को खत्म हो रहे अनलॉक 3 के बाद लागू किए जाने वाले अनलॉक 4 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 

कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण देशभर के स्कूलों-कॉलेजों को बंद हुए 5 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में अब अनलॉक 4 में स्कूलों को खोले जाने पर भी फैसला लिए जाने की उम्मीद की जा रही है। जबकि अमेरिका में स्कूल खोले जाने के बाद बड़ी तादाद में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर अभिभावकों में अभी भी स्कूल खोले जाने को लेकर विरोध दिखाई दे रहा है। ऐसे में जानते है कि अनलॉक 4 में क्या अब स्कूल भी खोल दिए जाएंगे? अगर हां, तो इसके लिए सरकार की क्या तैयारी है और क्या राज्य सरकारें इसके लिए राजी हैं या फिर नहीं?

केंद्र सरकार अगले कुछ दिनों में अनलॉक-4 को लेकर Unlock-4 Guidelines जारी करने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह अनलॉक-4 केंद्र सरकार का अंतिम अनलॉक होगा, जिसमें स्कूलों को खोलने को लेकर भी केंद्र सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में स्कूलों खोलने के लिए गाइडलाइंस तैयार की है, लेकिन यह सब कुछ राज्यों पर निर्भर करेगा। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में कई प्रतिबंधों के साथ 1 सितंबर से 14 नवंबर के बीच स्कूल खोलने लिए गाइडलाइंस लगभग तैयार कर ली है, जबकि कुछ राज्यों में जहां सीनियर लेवल की कक्षाएं शुरू किए जाने पर विचार किया जाने लगा है, वहीं प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर तक की कक्षाओं को लेकर अभी तक स्थित साफ नहीं है।


खबरों के मुताबिक, जहां केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में 1 सितंबर से 14 नवंबर के बीच स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइंस लगभग तैयार कर ली है, वहीं स्कूल खोलने के इस फैसले को सुरक्षित ढंग से लागू किए जाने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा जाएगा कि अपने राज्य में कोरोना के हालात को देखते हुए कब से और कैसे स्कूल खोलेंगे। इसके चलते राज्य सरकारें फिलहाल केन्द्र की गाइडलाइंस का इंतजार कर रही हैं। 

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी कहना है कि यूपी में स्कूल खोलने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। यूपी सरकार फिलहाल केंद्र की गाइडलाइंस का इंतजार कर रही है। केंद्र से गाइडलाइंस आने के बाद उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा। वहीं कर्नाटक से खबर है कि वहां कॉलेज 1 अक्टूबर से खोले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूबे के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अश्वथ नारायण सीएन ने ऐलान किया है कि राज्य में आगामी 1 अक्टूबर से सभी कॉलेज दोबारा से शुरू हो जाएंगे। आंध्रप्रदेश भी अपने यहां स्कूलों को खोलने के लिए रणनीति बना रहा है, लेकिन वहां पर सरकार के इस फैसले से पैरंट्स खुश नहीं दिख रहे हैं। चलिए, अब एक नजर डालते हैं कि कोरोना काल में स्कूल खोलने पर राज्यों का क्या रुख दिखाई दे रहा है...

दरअसल, केंद्र की बैठक में यह राय बनी थी कि जिन राज्यों में कोरोना के केस कम हैं वहां सीनियर लेवल की कक्षाएं फिर से शुरू की जा सकती हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय और हेल्थ मिनिस्टरी की प्रस्तावित गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने को लेकर सहमति बनी है। इसके मुताबिक, पहले 15 दिन 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल आने के लिए कहा जाएगा। इसी प्रकार से अलग-अलग सेक्शन के छात्रों अलग-अलग दिन आने के लिए कहा जाएगा।

खास बात यह है कि सभी स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे के बीच ही खुलेंगे। इसके बीच 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए एक घंटे का ब्रेक होगा, जिसमें स्कूल को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा। इन सबके बावजूद भी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी लेवल की स्कूलों को नहीं खोला जा सकेगा। यहां पहले की तरह ऑनलाइन क्लासेज ही जारी रहेंगी। अब नजर डालते हैं कि अनलॉक-4 में स्कूलों से साथ ही और क्या कुछ सेवाएं शुरू की जा सकेंगी और क्या बंद रहेंगी।

नहीं खुलेगें सिनेमा हॉल :
बताया जा रहा है कि सरकार अनलॉक 4.0 में सिनेमा हॉल को भी खोलने की तैयारी कर रही थी, लेकिन सरकार की जो शर्तें थी, उसे हॉल मालिकों ने नहीं माना, जिसके कारण सिनेमा हॉल खोलने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है।

बार खोलने की भी तैयारी :
अनलॉक के बावजूद अभी तक बारों को खुलने की अनुमति नहीं दी गई है और अब खबरों के मुताबिक अनालॉक 4 में बारों को भी अपने काउंटर पर शराब व बीयर बेचने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर लाने के लिए ही होगी।

दिल्ली मेट्रो को खोलने की तैयारी :
पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति ठीक हो रही है और इस समय ट्रांसपोर्ट की बहुत ज्यादा समस्या हो रही है। ऐसे में दिल्ली में हम मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करना चाहते हैं, जिसकी उन्होंने केंद्र सरकार से इजाजत भी मांगी थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 1 सितंबर से लागू होने जा रहे अनलॉक के चौथे चरण में दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शुरू की जा सकती है।

No comments