Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत : ड्रग्स, डिप्रेशंस, पैसा और मीडिया!

Viewz dot news,Sushant Singh Rajput,Rhea Chakraborty,sushant singh rajput case,Rhea chakraborty,aaj tak,Rhea chakraborty interview,rajdeep sardesai,republic bharat,arnab goswami,cbi enquiry,enforcement directorate,narcotics control bureau,सुशांत सिंह राजपूत,रिया चक्रवर्ती,आज तक,रिपब्लिक भारत,रिया चक्रवर्ती इंटरव्यू,रिया चक्रवर्ती आज तक इंटरव्यू
जिंदा हाथी लाख का और मरा तो सवा लाख का, ये कहावत आपने अभी तक शायद सिर्फ सुनी ही होगी, लेकिन इसको चरितार्थ होते हुए इस समय देखा जा सकता है, जिसे देखते हुए ये समझा जा सकता है कि ये कहावत आखिर क्यों कही गई होगी। खैर, अब मुद्दे की बात पर आते हैं। मुद्दे की बात ये है​ कि बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही मीडिया में उनकी कथित सुसाइड को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। सुशांत सिंह के निधन के बाद से ही इस मामले में एक के बाद एक लगातार कई बातें, आरोप-प्रत्यारोप और खुलासे सामने आ रहे हैं, तो वहीं मीडिया जगत में भी इस मामले का मीडिया ट्रायल लगातार जारी है, जबकि इस मामले में एफआईआई, सीबीआई, ईडी, और एनसीबी समेत कई कानूनी प्रक्रियाएं भी जारी है।

ऐसे में मीडिया का एक धड़ा जहां सुशांत सिंह के लिए जस्टिस फॉर सुशांत जैसी मुहिम चलाता नजर आ रहा है, वहीं इस मामले में अभी तक आरोपों से घिरीं मॉडल रिया चक्रवती को कैमरे पर लाकर एक दूसरा धड़ा भी सुर्खियों में शुमार हो गया है। हालांकि यह अलग बात है कि मीडिया का ये दूसरा धड़ा रिया चक्रवती का इंटरव्यू कर लोगों के गुस्से का शिकार ज्यादा बनता हुआ नजर आ रहा है। रिया के इंटरव्यू के बाद से ही सोशल मीडिया में मीडिया के इस दूसरे धड़े को लगातार ट्रोल किया जा रहा है, जिसमें लोगों का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। लोग आक्रोश में इस कदर है कि मीडिया के इस धड़े को शेम ऑन तक कहकर ट्रोल किया जा रहा है।

खैर, सोशल मीडिया में किसी को ट्रोल किया जाना कोई नई और अनोखी बात नहीं है, क्यों सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई ट्रोलिंग के निशाने पर रहता ही है। हां, ये अलग बात है कि कोई सही कहकर भी ट्रोल हो जाता है तो कोई अपनी ऊलजुलूल हरकत के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो जाता है। जहां तक बात सुशांत सिंह की कथित सुसाइड मामले की है, तो ड्रग्स, डिप्रेशंस और पैसे से जुड़े इस हाईप्रोफाइल मामले में सुशांत की एक्स मैनेजर की सुसाइड से लेकर उनकी गर्लफ्रैंड, एक्स गर्लफ्रैंड, मुंबई पुलिस, बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामचीन और दिग्गज नामों के अलावा कई लोग सवालों के घेरे में आए हैं।


सुशांत सिंह की ​कथित सुसाइड को एक प्रकार से प्लान्ड मर्डर तक भी बताया जा चुका है और अब सवालों के इन तीखे तीरों के निशाने पर हैं सुशांत की कथित गर्लफ्रैंड और मॉडल रिया चक्रवती। सुशांत की सुसाइड मामले में रिया पर इस कदर आरोप लगे हैं कि उन्हें सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार तक बताया जा रहा है। इस मामले में रिया चक्रवती कई प्रकार के सवालों के घेरे में है, जिनका जवाब जानने के लिए इस मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी भी उनसे पूछताछ कर इस मामले की पड़ताल में जुटी है।

इन सबके बीच सीबीआई द्वारा रिया से पूछताछ किए जाने के बाद सोशल मीडिया में शुक्रवार को उस वक्त एक गजब का भूचाल सा आ गया, जब एक न्यूज चैनल पर रिया का एक्सक्लूजिव इंटरव्यू प्रसारित किया गया, जिसमेें उनसे कई प्रकार के सवाल जवाब किए गए। इंटरव्यू में जहां रिया पर लगे कई आरोपों के बारे में बातचीत की गई, तो वहीं इंटरव्यू में कुछ जगहों पर ऐसा भी प्रतीत हुआ जो इसे सिर्फ इंटरव्यू से हटकर भी कुछ और भी साबित कर देेते हैं। और सम्भवतया, शायद यही वो वजह भी हो सकती है, जिसकी वजह से रिया का इंटरव्यू करने वाले इस चैनल को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का ​शिकार होना पड़ रहा है। जबकि सुशांत सिंह की सुसाइड के बाद से ही इस मामले में लगातार पड़ताल कर रिया चक्रवती पर सवालों के बाण छोड़ रहे एक दूसरे चैनल ने इस इंटरव्यू ​को एक प्लान्ड और स्क्रिप्टेड इंटरव्यू बताया। जस्टिस फॉर सुशांत की मुहीम चला रहे इस चैनल के मुताबिक, उसके पास रिया के खिलाफ कई ऐसे सवाल भी हैं, जिनका जवाब देना रिया के लिए आसान नहीं होना बताया जा रहा है।

बहरहाल, अब सबसे अहम सवाल ये आता है कि सुशांत सिंह के कथित सुसाइड मामले में जहां देश की सबसे बड़ी और विश्वसनीय एजेंसियां जांच, पड़ताल और पूछताछ में जुटी हैं, वहीं इस मामले का मीडिया ट्रायल क्या इस मामले को उसकी सही दिशा में जाने देगा या फिर उसे भटकाने में काई नकारात्मक भूमिका भी निभा सकता है। फिलहाल क्या सही है और क्या गलत, क्या सच है और क्या झूठ। ये सब कुछ सामने आना और साफ होना अभी तक बाकी है, जिसके लिए सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी देश की सबसे बड़ी और विश्वसनीय एजेंसियां जांच, पड़ताल और पूछताछ में जुटी हैं।

इस मामले में सीबीआई ने कल ही रिया चक्रवती से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी और आज एक फिर से भी सीबीआई ने रिया से पूछताछ की है। ऐसे में सवालों के घेरे में चौतरफा घिरीं रिया चक्रवती से पूछे जाने वाले कई सुलगते सवालों के जवाब ही इस मामले को दूध का दूध और पानी का पानी करने में अहम साबित होंगे, जिनका फिलहाल इंतजार ही किया जा सकता है।

No comments