Breaking News

राजस्थान में अब सियासत पर भारी, सांसद, मंत्री और विधायकों में कोरोना महामारी

Viewz dot news,Corona in Rajasthan,Rajasthan Corona Update,corona update rajasthan,Lockdown,CoronaVirus,Unlock,Rajasthan MLA Covid Positive,Rajasthan MLA Corona Positive,Corona Control,Arjun ram Meghwal,Kailash Choudhary,Gajendra Singh Shekhawat,Pratap Singh Shekhawat,Vishvendra Singh,Ramesh Meena,Rajendra Rathore,Ashok Lahoty,Arjun Lal Jeengar,Congress MLA Rafik Khan,MLA Rafik Khan Corona Positive,Ramlal Jat,ashok gehlot
जयपुर। दुनियाभर को लॉकडाउन कर देने वाली कोरोना महामारी के बीच देश में अब जहां अनलॉक की प्रक्रिया जारी है, वहीं राजस्थान में कोरोना ने अब अपना सियासी कहर भी दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते यहां अब कई सांसद, मंत्री और विधायक कोरोना की जद में आ गए हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि कोविड पॉजिटिव आने वाले विधायक इसे छिपा नहीं रहे हैं और उनके सम्पर्क में आने वालों को जांच कराने और अतिरिक्त सावधानियां बरतने के लिए भी चेता रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक सियासी संकट का सामना करने के बाद प्रदेश की सियासत पर अब कोरोना का संक​ट मंडराता हुआ दिख रहा है, जिसके चलते अब सूबे की सरकार ने एक बार फिर से कोरोना कंट्रोल की कवायदें तेज कर दी हैं।

प्रदेश में लोगों की बढ़ती बेपरवाही के चलते जहां कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, वहीं अब आम लोगों के साथ ही सांसद, मंत्री और विधायक भी इसकी जद में आने लगे हैं। अब तक राजस्थान में तीन सांसद, तीन विधायक और तीन केंद्रीय मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। इनमें जहां मोदी सरकार के राजस्थान से आने वाले मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी और गजेन्द्र सिंह शेखावत संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि तीनों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है। वहीं राजस्थान सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, पूर्व विधायक विश्वेन्द्र सिंह और रमेण मीणा भी संक्रमित हो चुके हैं। विधायकों की बात करें तो सूबे में अब तक 5 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और अर्जन लाल जीनगर संक्रमित पाए गए। वहीं, कांग्रेस के विधायक रफीक खान और रामलाल जाट की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


सोमवार को तीन विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें कांग्रेस विधायक रमेश मीणा और भाजपा के हमीर सिंह व चंद्रभान सिंह आक्य की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले रविवार को राज्य के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोगों से आइसोलेशन में जाने और जांच कराने की सलाह दी थी। बुधवार सुबह भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। चिंता की बात यह है कि भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान राठौड़ लगातार फील्ड में थे। वे 31 अगस्त से 1 सिंतबर तक हनुमानगढ़ जिले के पल्लू, रावतसर व मैनावाली आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन के बीच उपस्थित रहे। ऐसे में राठौड़ ने भी पिछले दिनों उनके सम्पर्क में आने वाले तमाम लोगों को आइसोलेट होने और जांच कराने की अपील की है।

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पांच विधायकों के संक्रमित पाये जाने की जानकारी मिलने के बाद उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि 'मुझे जानकारी मिली है कि कांग्रेस विधायक रामलाल जाट और रफीक खान, भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़, अशोक लाहोटी और अर्जुन लाल जीनगर कोविड—19 की जांच में संक्रमित पाये गये हैं। मैं उनके शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं।'

गौरतलब है कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 5 और मौत हुई हैं, जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1074 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के 690 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 83,853 हो गई, जिनमें से 14,514 रोगी उपचाराधीन हैं। ऐसे में प्रदेश में कोरोना के लगातार पैर पसारने को लेकर मंगलवार को ही चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा था कि कोरोना से पीड़ित मरीजों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आरयूएचएस अस्पताल के चार गुना बैड्स को हाइफ्लो ऑक्सीजनयुक्त किया जाएगा, ताकि गंभीर मरीजों के लिए तुरंत हाइफ्लो ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध करवाई जा सके।

No comments