अधूरे गौरव पथ से हो रही ग्रामीणों को परेशानी, सड़क निर्माण की मांग
बून्दी । (राजेन्द्र नागर) करवर में पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा कस्बे में गौरव पथ का निर्माण हुआ था जो पूरे रास्ते पर नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जानकारी अनुसार यहां इंद्रगढ़ रोड पर स्थित गणेश मंदिर से बस स्टैंड होते हुए आंतरदा रोड की तरफ गौरव पथ सडक का निर्माण किया गया था।
परंतु आधे रास्ते पर ही बंद होने से शेष 1 किलोमीटर विकास पथ सड़क की आवश्यकता को देखते हुए भाजपा नेताओं ने विधायक को ज्ञापन भेजा है। अधूरी सड़क को पूरा करने व 1 किलोमीटर नई स्वीकृति निकालने की मांग की है ,ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो क्योंकि अधूरी सड़क पर पत्थरो का खुरन्चा होने से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं ।
वहीं वाहन चालक फिसलने का खतरा बना रहता है। मांग करने वालों में पसस हेमलता जैन, उपसरपंच नीरज नागर ,पदम नागर, सीताराम नागर, गजेंद्र नागर, अंतिम दाधीच, प्रेम वर्मा, देवेंद्र राठौर ,गौतम प्रसाद गौतम, कजोड़ी लाल प्रजापत ,मुकेश जिंदल, कृष्णमुरारी गुर्जर, जाहिद समेत कई नेता शामिल है।
परंतु आधे रास्ते पर ही बंद होने से शेष 1 किलोमीटर विकास पथ सड़क की आवश्यकता को देखते हुए भाजपा नेताओं ने विधायक को ज्ञापन भेजा है। अधूरी सड़क को पूरा करने व 1 किलोमीटर नई स्वीकृति निकालने की मांग की है ,ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो क्योंकि अधूरी सड़क पर पत्थरो का खुरन्चा होने से वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं ।
वहीं वाहन चालक फिसलने का खतरा बना रहता है। मांग करने वालों में पसस हेमलता जैन, उपसरपंच नीरज नागर ,पदम नागर, सीताराम नागर, गजेंद्र नागर, अंतिम दाधीच, प्रेम वर्मा, देवेंद्र राठौर ,गौतम प्रसाद गौतम, कजोड़ी लाल प्रजापत ,मुकेश जिंदल, कृष्णमुरारी गुर्जर, जाहिद समेत कई नेता शामिल है।
No comments