Breaking News

चार माह से विद्यालय का हेडपंप खराब , छात्र घर से ला रहे हैं पीने का पानी

बून्दी ।(राजेन्द्र नागर) करवर क्षेत्र में जरखोदा पंचायत के कलमिंया गांव में बैरवा बस्ती के प्राथमिक विद्यालय में लगा एकमात्र हैंडपंप पिछले 4 माह से खराब है, इसके चलते छात्रों को पीने का पानी घर से लाना पड़ रहा है।

जानकारी में प्रधानाध्यापिका हेमलता पालीवाल ने बताया कि यहां विद्यालय में लगा हैंडपंप पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है ग्राम पंचायत को सूचना देने के बाद भी अभी तक हैंडपंप ठीक नहीं होने से विद्यार्थी घर से पीने का पानी ला रहे हैं ।

उधर पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रमेश जैन ने बताया कि विद्यालय संस्था प्रधान या ग्रामीणों ने हेडपंप खराब होने की सूचना नहीं दी थी इससे मामला जानकारी में नहीं था फिर भी अब  हेण्डपंप मिस्त्री को भेजकर एक-दो दिन में हैंडपंप  को ठीक करवा दिया जाएगा।

No comments