किसानों को मिलेगा फसल खराबा ,जमा कराने होंगे दस्तावेज

बून्दी । (राजेन्द्र नागर) करवर क्षेत्र में जल्दी ही किसानों को नष्ट हुई खरीफ की फसलों का खराबा मिलेगा इसकी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है। जानकारी अनुसार किसानों को इस साल बोई गई खरीफ की फसलें अतिवृष्टि के चलते नष्ट हो गए थी।

इसका खराबा देने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन ने किसानों से दस्तावेज मांगना शुरू कर दिया है। करवर हल्का पटवारी सुमन पोटर ने बताया की फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के लिए सूचियां तैयार की जा रही है।

एक-दो दिन बाद किसानों को आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, शाम लाती खाते में नकल में दर्ज सभी खाता धारको के आधार कार्ड, बैंक की डायरी वहीं जमा बंदी की नकल हल्का पटवारी कार्यालय में जमा करानी होगी।