Breaking News

राजकीय स्कूल को भेंट किया फर्नीचर

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा रा उ मा विद्यालय कल्याणीपुरा में 10 बेंचे दी गई। क्लब अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि कल्याणीपुरा स्कूल की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ । जिसमे पहली व दूसरी कक्षा में अध्यनरत मासूम छात्रों के पढ़ाई लिखाई में फर्नीचर के अभाव में काफी दिक्कत हो रही हैं उन्हें जमीन पर झुक कर पढ़ाई -लिखाई करनी पड़ रही है। विद्यालय प्रशासन ने क्लब को  बेंचे के लिए कहा। क्लब के संरक्षक एम जे एफ लायन महेंद्र जैन मित्तल के संयोजन में दस बेंचे स्कूल को दी गई।  सचिव अशोक गर्ग ने बताया कि इस पुनीत कार्य मे लायन ज्योत्सना जैन , सुशील सोनी, मनोज नानकानी , रमेश मोटवानी,निर्मल टाक, सहित अन्य भामाशाह जितेंद्र जैन राहुल वरमेचा का सहयोग रहा।

इस अवसर पर लायन महेंद्र जैन  मित्तल ने छात्रों को आगामी सत्र में अधिक अंक प्राप्त कर शाला के साथ स्वयं के परिवार का नाम रोशन करने की बात कही । इससे पूर्व शाला प्रधानाचार्य नूतन लुहाड़िया अजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, उषा बंसल ने पुष्पो द्वारा सभी क्लब सदस्यो का स्वागत किया। साथ ही आगामी सत्र में भी सहयोग की मांग रखी जिस पर क्लब साथियो ने स्वीकृति दी। अंत मे विद्यालय की ओर से नरेंद्र भारद्वाज ने सभी का आभार प्रकट किया

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हनुमान गर्ग, राजेन्द्र गांधी, अशोक टाक,  हेड़ा मेडम सहित शाला स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments