उमंग ने किया विवाह में सहयोग
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा एक जरूरतमंद कन्या के विवाह हेतु रसद सामग्री व नकद से सहयोग प्रदान किया।
अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि धानमंडी दरगाह बाजार पर सुनील की पुत्री का विवाह आगामी दिनों में होने वाला है । लेकिन परिवार की आर्थिक स्थित कमजोर होने से कठिनाई हो रही थी । इस हेतु क्लब सदस्यो के सहयोग से रसद सामग्री और नकद सहयोग राशि दी गई। सचिव अशोक गर्ग ने बताया कि इस पुनीत कार्य मे लायन अनिल राजकुमार गर्ग, निशा गर्ग, प्रेम देवी गर्ग, रमेश मोटवानी, अंशु अग्रवाल, ज्योत्सना जैन, राजेन्द्र ठाडा सहित जितेंद्र जैन, नरेंद्र लुनावत, प्रदीप जसवानी, राहुल वरमेचा तथा कन्हैया लाल केटर्स का सहयोग रहा। इस अवसर पर लायन हनुमान गर्ग, सुरेंद्र मित्तल, अशोक टाक, राजेन्द्र गांधी, कुमार लालवानी, मनीष बंसल सहित अन्य उपस्थित थे ।
अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि धानमंडी दरगाह बाजार पर सुनील की पुत्री का विवाह आगामी दिनों में होने वाला है । लेकिन परिवार की आर्थिक स्थित कमजोर होने से कठिनाई हो रही थी । इस हेतु क्लब सदस्यो के सहयोग से रसद सामग्री और नकद सहयोग राशि दी गई। सचिव अशोक गर्ग ने बताया कि इस पुनीत कार्य मे लायन अनिल राजकुमार गर्ग, निशा गर्ग, प्रेम देवी गर्ग, रमेश मोटवानी, अंशु अग्रवाल, ज्योत्सना जैन, राजेन्द्र ठाडा सहित जितेंद्र जैन, नरेंद्र लुनावत, प्रदीप जसवानी, राहुल वरमेचा तथा कन्हैया लाल केटर्स का सहयोग रहा। इस अवसर पर लायन हनुमान गर्ग, सुरेंद्र मित्तल, अशोक टाक, राजेन्द्र गांधी, कुमार लालवानी, मनीष बंसल सहित अन्य उपस्थित थे ।
No comments