सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर 15 से, संयोजक नियुक्त
जोधपुर। पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत की ओर से सिंधी भाषा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मई बुधवार से चौ.हा.बोर्ड सेक्टर 16 स्थित सिंधी पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा।
पंचायत अध्यक्ष राम तौलानी ने बताया कि स्व. छतीबाई लेखूमल पारवानी की स्मृति में होने वाले इस शिविर में सिंधी भाषा, संस्कृति, सिंधी सभ्यता, खानपान, सिंधी लोकनृत्य सहित कई गतिविधियां संचालित की जायेगी। इसमें अनुभवी सिन्धी प्रषिक्षको द्धारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसे लेकर झुलेलाल महल मे बैठक रखी गई जिसमे पंचायत के कार्यकर्ता व शिविर संयोजक मौजुद थे।
संयोजक नियुक्त :
शिविर के लिए कमलेश लिमानी, योगेश चंगुलानी, जेठानन्द लालवानी, भरत पहलवानी को संयोजक तथा प्रकाष बूलचंदानी, मनोज कारवानी, विषाल सोनी, भरत आवतानी को सह संयोजक बनाया गया।
पंचायत अध्यक्ष राम तौलानी ने बताया कि स्व. छतीबाई लेखूमल पारवानी की स्मृति में होने वाले इस शिविर में सिंधी भाषा, संस्कृति, सिंधी सभ्यता, खानपान, सिंधी लोकनृत्य सहित कई गतिविधियां संचालित की जायेगी। इसमें अनुभवी सिन्धी प्रषिक्षको द्धारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसे लेकर झुलेलाल महल मे बैठक रखी गई जिसमे पंचायत के कार्यकर्ता व शिविर संयोजक मौजुद थे।
संयोजक नियुक्त :
शिविर के लिए कमलेश लिमानी, योगेश चंगुलानी, जेठानन्द लालवानी, भरत पहलवानी को संयोजक तथा प्रकाष बूलचंदानी, मनोज कारवानी, विषाल सोनी, भरत आवतानी को सह संयोजक बनाया गया।
No comments