Breaking News

हिंडोली के उपखंड अधिकारी द्वार भी अवैध बजरी से भर ट्रेलर किया जप्त गश्त के दौरान

बून्दी । हिंडोली उपखंड अधिकारी द्वारा रविवार को अल सुबह को अवैध बजरी परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। हिंडोली उपखंड क्षेत्र के दबलाना बसोली एवं हिंडोली थाना क्षेत्र के सड़क मार्गों से प्रतिदिन अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है ।

उपखंड अधिकारी को अवैध बजरी का परिवहन करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके आधार पर उपखंड अधिकारी ने अवैध बजरी परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आगे आना पड़ा।

उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी सरकारी कार्य से क्षेत्र में निकलते हैं तब उन्हें सड़क मार्गों पर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रक नजर आने पर कार्यवाही कर हिंडोली थाने में खड़ा करवा देते हैं 3 दिन से लगातार उपखंड अधिकारी द्वारा ऐसी कार्रवाई करने से अवैध बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है व इस दौरान शुक्रवार को भी  दो ट्रैक्टर बजरी से भर के नेशनल हाइवे 52 पर से गुजर रहे थे तो हिंडोली के एसडीएम ने दो ट्रैक्टर को रुकवाकर हिंडोली थाने के हवाले  किया.

No comments