अजयमेरु प्रैस क्लब में रोजा इफ्तार का हुआ आयोजन

अजमेर। अजयमेरु प्रैस क्लब की ओर से मंगलवार को रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार पार्टी में गंगा जमनी तहजीब झलकी। सभी धर्मों के लोगों ने मुस्लिम भाईयों के साथ बैठकर इफ्तारी की। मगरिब की नमाज के एहतमाम भी प्रैस क्लब में ही किया गया। इफ्तार से पहले सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने मुल्क में खुशहाली और भाईचारे की दुआ की।

प्रैस क्लब के अध्यक्ष सूरेश कासलीवाल और महासचिव नवाब हिदायतउल्ला ने बताया कि प्रैस क्लब के सामाजिक समरसता के ध्येय के तहत रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तारी में अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, विद्यायक अनिता भदेल,कांग्रेस नेता पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, अंजुमन यादगार शेखजादगान के सदर अब्दुल जर्रार चिश्ती, सचिव शफीकुरहमान, अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद मोइन हुसैन, सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह, पीर नफीस मियां चिश्ती, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, शेखज़ाद जुल्फीकार चिश्ती, दरगाह नाज़िम शकील अहमद, हाजी इंसाफ़ अली, हाजी सरवर सिद्दीकी, सलमान खान, सैय्यद बुरहान चिश्ती, सैय्यद फखर काज़मी, सबा खान,सूरज वैष्णव, किरकेट संघ के अध्यक्ष इलयास कुरेशी, आरिफ़ हुसैन, शब्बीर खान सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य, मीडियाकर्मी मौजूद थे। नमाज हफ़िज़ा साकिब रज़ा ने अदा कराई।