बच्चो में नई एक्टिविटी को सीखने का अच्छा माध्यम समर कैम्प
अजमेर । समर कैम्प बच्चो को हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने का एक अच्छा प्लेटफार्म है। उनकी जिज्ञासाओं की शांति और नई नई एक्टिविटी करने के साथ साथ ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का सही उपयोग भी है। अजमेर ज़िला वैश्य महासम्मेलन युवा शाखा द्वारा एल आई सी कॉलोनी स्थित आरंभ प्ले स्कूल में चलाये जा रहे निःशुल्क समर कैम्प में आज समाजसेवी शिवशंकर फतेहपुरिया एवम गोकुल अग्रवाल ने शिविर का अवलोकन कर बच्चो द्वारा किये जा रहे अभ्यास को सराहा।
इस अवसर पर प्रभात क्लब के रमाकांत बाल्दी, आर पी अग्रवाल, वाई एस झाला, जे के जैन आदि ने सेवाएं देकर बच्चो को अल्पाहार कराया। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समर कैम्प में भाग ले रहे सभी बच्चो एवम उनके अभिभावक गण को पर्यावरण के सरंक्षण के बारे में बताया । हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में प्लास्टिक ने जो घुसपैठ की है उससे होने वाले खतरों की जानकारी देकर इसके काम से कम प्रयोग का संकल्प दिलाया।
संयोजक अंकुर मित्तल एवम अनुज गांधी ने बताया कि पर्यावरण सरंक्षण को लेकर ही 21 मई को शाम को 6.30 बजे आनासागर चौपाटी से एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया, राजेन्द्र गांधी, संजय बोहरा, नवनीत प्रणामी, अनुपम जैन, सर्वेश अग्रवाल, सहित शाला स्टाफ एवम अन्य मौजूद थे। आरंभ प्ले स्कूल की संचालिका रेखा बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर प्रभात क्लब के रमाकांत बाल्दी, आर पी अग्रवाल, वाई एस झाला, जे के जैन आदि ने सेवाएं देकर बच्चो को अल्पाहार कराया। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समर कैम्प में भाग ले रहे सभी बच्चो एवम उनके अभिभावक गण को पर्यावरण के सरंक्षण के बारे में बताया । हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में प्लास्टिक ने जो घुसपैठ की है उससे होने वाले खतरों की जानकारी देकर इसके काम से कम प्रयोग का संकल्प दिलाया।
संयोजक अंकुर मित्तल एवम अनुज गांधी ने बताया कि पर्यावरण सरंक्षण को लेकर ही 21 मई को शाम को 6.30 बजे आनासागर चौपाटी से एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया, राजेन्द्र गांधी, संजय बोहरा, नवनीत प्रणामी, अनुपम जैन, सर्वेश अग्रवाल, सहित शाला स्टाफ एवम अन्य मौजूद थे। आरंभ प्ले स्कूल की संचालिका रेखा बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
No comments