Breaking News

कन्या के विवाह में किया सहयोग

अजमेर। अजयमेरु प्रैस क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत एक जरूरतमंद परिवार की कन्या के विवाह के लिए क्लब सदस्यों और भामाशाहों के सहयोग से घर गृहस्थी से संबंधी सभी सामान दिए गए। क्लब अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल ने बताया कि कन्या को जूसर मिक्सर, मोबाइल, मिक्सी, फ्रिज, कूलर, आलमारी, प्रेस, छत का पंखा, कुकर, ओवन, गैस का चूल्हा, 20 साड़ियां, 3 शर्टपेंट, चेयर 4, टेबल 1, सिलाई मशीन, अटेची बड़ी, अटेची छोटी, सोने का लौंग, चांदी की पायजेब, बिछिया, नथ, पलंग, बिस्तर, चद्दर, तकिया, 5 लीटर पानी का केम्पर, सुपारीदान, कप सेट,बाउल सेट, दीवार घड़ी, 6 बोतल सेट, स्मार्ट चॉपर 1, कांच के कटोरे 4, पर्स, पानी की जग, लेमन सेट, गणेश की तस्वीर, पानी की बोटलबड़ी,गर्म खाने का टिफिन,थर्मस,मल्टीपर्पज बॉक्स, 4 थाली स्टील, 12 कटोरी, 12 गिलास, 12 चमच्च, 4 भगोनी, 4 प्लेट, 4 चमच्च बड़ी, 1 कड़ाई, 2 जग1 घड़ा, 1 पलटा, 1 जर तलने की, 6 हलवा प्लेट, डिनर सेट, मेकअप सामान, बर्तन स्टैंड, चप्पल, चूड़ियां, सहित घर ग्रहस्थी में काम आने वाली व स्तुएं प्रदान की गई ।

इस अवसर पर लायंस क्लब आस्था के अतुल पाटनी, दिगम्बर जैन महिला समिति की मधु पाटनी, लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया, लायन पारस चंद ललवानी, लायंस क्लब अजमेर उमंग के लायन गिर्राज अग्रवाल, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन आभा गांधी, बलदेव सिंह चौधरी, सरवर सिद्दीकी अनूप कुवेरा सहित अन्य का सहयोग रहा । इस अवसर पर कन्या को तिलक लगाकर मुँह मीठा कर परंपरागत ढंग से स्वागत किया । महासचिव नबाब हिदायतुल्ला ने प्रैस क्लब परिवार की तरफ से सभी का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर आनद शर्मा, नेमीचंद तंबोली, अब्दुल सलाम कुरैशी  सहित अन्य उपस्थित थे ।

No comments