अजमेर शहर के दोनो सीटो पर मतदान में हुई बढ़ोतरी, स्वीप से बढ़ा मतदान प्रतिशत : शर्मा
अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की गई स्वीप गतिविधियों से अजमेर शहर के मतदान प्रतिशत में भारी बढ़ोतरी हुई है। भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने जमकर मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित स्वीप गतिविधियों के कारण मतदाताओं में जागरूकता आई। विभाग की स्वीप प्रकोष्ठ ने शहर में रन फॉर वोट, वोट मैराथन, महिला मार्च एवं दीपदान के साथ ही इस बार वोट गुरू का अभिनव प्रयोग भी किया। वोट गुरूओं ने बीएलओ के साथ मिलकर प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को जागरूक किया एवं उनकी सहायता की। उन्होंने घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 11 अन्य डाक्यूमेंट की जानकारी भी दी ताकि किसी मतदाता को मतदान में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रयासों के साथ ही दिव्यांगों को भी मतदान से जोड़ने के लिए सारथी लगाए गए। जो दिव्यांगों को सुगम मतदान में मदद करते रहे। सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चैयर उपलब्ध करायी गई। इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर गर्मी से बचाव के लिए छाया एवं पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी। इन सभी के चलते मतदान में गत चुनावों की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है।
शर्मा ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव 2018 में अजमेर उत्तर में 55.85 प्रतिशत एवं अजमेर दक्षिण में 59.46 प्रतिशत रहा। विधानसभा चुनाव 2018 में अजमेर उत्तर में 63.76 प्रतिशत एवं अजमेर दक्षिण में 67.39 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि वर्ष 2019 के हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में यह मतदान प्रतिशत बढ़ कर अजमेर उत्तर में 66.41 एवं अजमेर दक्षिण में 68.22 प्रतिशत हो गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर उत्तर एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित स्वीप गतिविधियों के कारण मतदाताओं में जागरूकता आई। विभाग की स्वीप प्रकोष्ठ ने शहर में रन फॉर वोट, वोट मैराथन, महिला मार्च एवं दीपदान के साथ ही इस बार वोट गुरू का अभिनव प्रयोग भी किया। वोट गुरूओं ने बीएलओ के साथ मिलकर प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को जागरूक किया एवं उनकी सहायता की। उन्होंने घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 11 अन्य डाक्यूमेंट की जानकारी भी दी ताकि किसी मतदाता को मतदान में कठिनाई नहीं हो। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रयासों के साथ ही दिव्यांगों को भी मतदान से जोड़ने के लिए सारथी लगाए गए। जो दिव्यांगों को सुगम मतदान में मदद करते रहे। सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चैयर उपलब्ध करायी गई। इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर गर्मी से बचाव के लिए छाया एवं पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई थी। इन सभी के चलते मतदान में गत चुनावों की अपेक्षा बढ़ोतरी हुई है।
शर्मा ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव 2018 में अजमेर उत्तर में 55.85 प्रतिशत एवं अजमेर दक्षिण में 59.46 प्रतिशत रहा। विधानसभा चुनाव 2018 में अजमेर उत्तर में 63.76 प्रतिशत एवं अजमेर दक्षिण में 67.39 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि वर्ष 2019 के हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में यह मतदान प्रतिशत बढ़ कर अजमेर उत्तर में 66.41 एवं अजमेर दक्षिण में 68.22 प्रतिशत हो गया।
No comments