Breaking News

भीषण गर्मी के कारण विद्यालयों का समय दोपहर 12 बजे तक

अजमेर। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर अजमेर जिले में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में आगामी आदेश तक कक्षा नर्सरी/ एलकेजी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों का समय प्रातः 7.30 से दोपहर 12 बजे तक किया है। इसके उपरान्त कोई विद्यालय संचालित नहीं किया जाएगा व सभी विद्यालय एक पारी में ही संचालित किए जाएंगे।
   
जिला कलेक्टर ने बताया कि अति. जिला मजिस्ट्रेट (शहर) जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक प्रथम/ द्वितीय तथा प्रारम्भिक प्रथम/द्वितीय अजमेर के सहयोग से अजमेर शहर में समस्त राजकीय/गैर राजकीय/सीबीएसई से समबद्ध विद्यालयों में इस आदेश की पालना कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट भी अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में इस आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे।

No comments