गांव की हथाई पर हुई मतदान की अपील
अजमेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एस.डी.ओ.) ब्यावर के जसमीत सिंह संधु, स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी शलभ टण्डन के निर्देशानुसार स्वीप टीम ने लोक सभा आम चुनाव 2019 में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने हेतु टॉडगढ़ में वोट री हथाई व ई.वी.एम, वी.वी पेट मशीन का प्रदर्शन किया।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टॉडगढ़ में विद्यार्थियों व मतदाताओं को ई.वी.एम, वी.वी पेट मशीन द्वारा चुनावी प्रक्रिया समझााई गई। इस बार लोक सभा चुनाव में बी.एल.ओ की पर्ची को मान्यता ने दिये जाने पर मतदान के दिन सभी मतदाताओं को 11 फोटो युक्त दस्तावेजों में से कोई एक फोटो युक्त दस्तावेज ले जाने की अनिवार्यता समझाई गई। ये दस्तावेज इस प्रकार हैं - आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पास बुक, ड्राईविंग लाईसेंस, सेवा पहचान पत्र, पेन कार्ड, पेंशन दस्तावेज, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, अधिकारिक पहचान पत्र,आदि की जानकारी दी गई।
टॉडगढ़ के मुख्य चौराहाें पर नुक्कड़ सभाएं व ई.वी.एम, वी.वी पेट मशीन द्वारा नये मतदाताओं को व पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओ को मतदान करने की प्रक्रिया बताई गई। जिसमें नये मतदाताओं ने ई.वी.एम, वी.वी पेट मशीन की जानकारी के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया सीखने में रूचि दिखाई।
इस कार्यक्रम में स्वीप टीम के खीमराज कटाारिया, देवकरण भाटी, कल्याण मल सोनल, सोनम चौहान, बीरम सिंह चौहान, नये मतदाता मंजु कोटारी, प्रभु लाल चावला, दिलीप सिंह, चंचल चौहान, बाबु लाल चन्देल, रोमा जांगीड़, रामस्वरूप, बंशीलाल, नाथू सिंह, खीम सिंह, रामु देवी व स्थानीय शाला के संस्था प्रधान, स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकता, बी.एल.ओं, सुपरवाईजर, तथा समस्त मतदाताओं भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टॉडगढ़ में विद्यार्थियों व मतदाताओं को ई.वी.एम, वी.वी पेट मशीन द्वारा चुनावी प्रक्रिया समझााई गई। इस बार लोक सभा चुनाव में बी.एल.ओ की पर्ची को मान्यता ने दिये जाने पर मतदान के दिन सभी मतदाताओं को 11 फोटो युक्त दस्तावेजों में से कोई एक फोटो युक्त दस्तावेज ले जाने की अनिवार्यता समझाई गई। ये दस्तावेज इस प्रकार हैं - आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पास बुक, ड्राईविंग लाईसेंस, सेवा पहचान पत्र, पेन कार्ड, पेंशन दस्तावेज, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड, अधिकारिक पहचान पत्र,आदि की जानकारी दी गई।
टॉडगढ़ के मुख्य चौराहाें पर नुक्कड़ सभाएं व ई.वी.एम, वी.वी पेट मशीन द्वारा नये मतदाताओं को व पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओ को मतदान करने की प्रक्रिया बताई गई। जिसमें नये मतदाताओं ने ई.वी.एम, वी.वी पेट मशीन की जानकारी के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया सीखने में रूचि दिखाई।
इस कार्यक्रम में स्वीप टीम के खीमराज कटाारिया, देवकरण भाटी, कल्याण मल सोनल, सोनम चौहान, बीरम सिंह चौहान, नये मतदाता मंजु कोटारी, प्रभु लाल चावला, दिलीप सिंह, चंचल चौहान, बाबु लाल चन्देल, रोमा जांगीड़, रामस्वरूप, बंशीलाल, नाथू सिंह, खीम सिंह, रामु देवी व स्थानीय शाला के संस्था प्रधान, स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकता, बी.एल.ओं, सुपरवाईजर, तथा समस्त मतदाताओं भाग लेकर शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
No comments