Breaking News

वोट मैराथन का आयोजन 21 को, सभी प्रतिभागी अपना ईपिक कार्ड लेकर लेगें भाग

अजमेर। लोकसभा आमचुनाव के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार 21 अप्रैल को प्रातः 6 बजे वोट मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन में प्रतिभागी अपना मतदाता पहचान पत्र दिखाते हुए भाग लेंगे।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को वोट मैराथन आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। मैराथन में विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के लगभग 2 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को मैराथन में सहभागिता निभाते हुए अपने-अपने जिम्मे का कार्य व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
   
बैठक में स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह मैराथन 21 अप्रेल को प्रातः 6 बजे नगर निगम कार्यालय से आरंभ होगी जो चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, फव्वारा चौराहा, रामप्रसाद घाट, ऋषि उद्यान, मित्तल अस्पताल होते हुए नई चौपाटी पहुंचेगी। नई चौपाटी पर वरिष्ठ नागरिकगण एवं दिव्यांगजन भी अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, सिविल डिफेन्स, पुलिस विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, एडीए, नगर निगम सहित समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारियों को मैराथन का प्रभारी बनाते हुए अपने-अपने कार्यालय से समस्त कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा उन्हें दिए गए कार्यों को संपन्न करने के निर्देश दिए।
   
उन्होंने बताया कि मैराथन में सभी प्रतिभागी अपना ईपिक कार्ड लेकर भाग लेंगे। इसमें स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मैराथन के लिए जिला खेल अधिकारी समन्वयक रहेंगे।
   
बैठक में नगर निगम की आयुक्त चिनमयी गोपाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक अनुपमा टेलर सहित समस्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

No comments