Breaking News

जिला निर्वाचन विभाग पहुंचा किन्नर हवेली, मतदान की अपील

अजमेर। लोकसभा आमचुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने आज दरगाह क्षेत्र स्थित किन्नर हवेली में जाकर मतदान की अपील की। किन्नर समाज ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
   
लोकसभा आमचुनाव में मतदान जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत सोमवार को स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं प्रशिक्षु आईएएस तेजस्वी राना ने स्वीप टीम के साथ किन्नर हवेली में जाकर मतदान की अपील की। किन्नर हवेली में सलोनी, संध्या एवं काजल सहित अन्य किन्नरों ने शत प्रतिशत मतदान करने का आश्वासन दिया।
   
स्वीप प्रभारी राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। समाज के प्रत्येक वर्ग को मतदान से जोड़ने के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। किन्नर वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया।
   
किन्नर हवेली में स्वीप टीम के पहुंचने पर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। उपस्थित समस्त व्यक्तियों को मालाएं एवं पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया। हवेली के निवासियों को मतदान की शपथ दिलायी गई। समस्त किन्नरों ने कहा कि मतदान हम सबका अधिकार है। यह लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। समस्त किन्नर आगामी 29 अप्रेल को मतदान करेंगे।
   
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक अनुपमा टेलर, दर्शना शर्मा, वर्तिका शर्मा, राम निवास गालव सहित अन्य अधिकारी एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments