Breaking News

मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना : बालिकाओं को मिलेगी 13-13 लाख रूपए की वित्तीय सहायता

अजमेर। मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के लिए चयनित बालिकाओं से प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर कैरियर के बारे में विचार विमर्श कर मार्गदर्शन किया।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली दो मेधावी छात्राओं एवं एक बीपीएल परिवार छात्रा को कुल 13 लाख 75 हजार तक की वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के अन्तर्गत करवायी जाएगी। हमारी बेटी योजना में सत्रा 2017-18 के लिए चयनित बालिकाओं से मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार एवं अबु सूफियान चौहान मिले।

उन्होंने बताया कि सत्रा 2017-18 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के अन्तर्गत जिले में मेधावी वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर की तमन्ना कटिरिया प्रथम तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड की आरती मीना द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार बीपीएल मेधावी वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चापानेरी की पिंकी साहु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन बालिकाओं को मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना के माध्यम से कक्षा 11 एवं 12 में अधिकतम एक-एक लाख कोचिंग फीस तथा 15-15 हजार अन्य खर्चो के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही इसके पश्चात आगे पढ़ने के लिए आगामी 5 वर्ष तक प्रतिवर्ष अधिकतम 2-2 लाख रूपए फीस एवं 25-25 हजार सामान्य खर्चो के लिए दिए जाएंगे। फीस की राशि संस्थान को भेजी जाएगी तथा सामान्य खर्चो की राशि बालिका के बैंक खाते में जमा करवायी जाएगी। यह राशि बालिका शिक्षा फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाया

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर बालिकाओं ने अपनी आगामी शैक्षिक योजनाओं के बारे में चर्चा की। तमन्ना कटिरिया चिकित्सक बनकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छुक है तथा आरती मीना भारतीय प्रशासनिक सेवा को अपना कैरियर बनाना चाहती है। पिंकी साहु के पिता मोहन लाल ने पिंकी को सीकर में विज्ञान वर्ग के अन्तर्गत अध्ययन करने के लिए भेजा है। इन बालिकाओं को प्रशासनिक अधिकारियों ने अध्ययन रणनिति तथा विषयों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया।

No comments