Breaking News

रसोई गैस सिलेंडर वाहन देंगे मतदान का संदेश

अजमेर। लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में शत्-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एस.डी.ओ.) ब्यावर, (103) अजमेर जसमीत सिंह संधू,  स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी शलभ टण्डन के निर्देशानुसार रसोई गैस सिलेण्डर परिवहन वाहन पर प्रत्येक मतदाताओं को मतदान दिवस पर फोटो युक्त पहचान-पत्र/दस्तावेज (कोई एक) मतदान बूथ पर ले जाने की अनिवार्यता एवं फोटो युक्त 11 दस्तावेजों की जानकारी देते बेनर्स के द्वारा शत्-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

इस स्वीप गतिविधि में नरेन्द्र राय ब्यावर गैस, नारायण डांगी डांगी गैस, चेतन प्रकाश सांखला ज्वाला गैस, फूलचंद नवल दिव्या गैस, अशोक गोयल गोयल गैस, तरूण दाधीच कपीस गैस एजेंसी एवं शहरी क्षैत्र के केधारनाथ शर्मा उर्फ टिल्लू, अजय सूरज सांखला, लीलाराम राशन डीलर ने लोकतंत्र के त्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ‘गैस सिलेण्डर वाहन बने खरमोर वोट मांगे मोर’ हेमन्त आर्य प्रवर्तन अधिकारी का सहयोग रहा।


No comments