Breaking News

देहली गेट धानमंडी एसोसिएशन द्वारा भगवा रैली का हुआ भव्य स्वागत

अजमेर। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को डूंगरी के बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में भगवा वाहन रैली का आयोजन हुआ। रैली का देहली गेट धानमंडी एसोसिएशन द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। रैली से पूरा बाजार भगवा रंग में रंग गया वहीं वातावरण हिन्दुत्व के नारों से गूंज उठा। 

एसोसिएशन के अध्य्क्ष मोहनदास सोनी ने बताया कि इस मौके पर लीलाराम गिदवानी, राम लालवानी, हरीश राजानी, दिलीप टोपी वाला, तुलसी लालवानी, सोनू गुरनानी, सनी साहू, रमेश टिलवानी, दिलीप खेमानी, खुशीराम सोनी, कमलेश नैनवानी, नारायणदास सोनी, सुरेश खंडेलवाल, राजकुमार खंडेलवाल, जेपी सोनी, ओमप्रकाश जोशी, कई लोग मौजूद रहे।

No comments