Breaking News

हनुमान जयंती कल, निकलेगी शोभायात्रा

जोधपुर। 19 अप्रैल शुक्रवार को भगवान हनुमान जयन्ती के उपलक्ष मे सूथला स्थित सालासर बालाजी मंदिर मे कई कार्यक्रम होगे। कार्यक्रम संयोजक उत्तमचन्द लालवानी ने बताया कि सुबह 8.15 बजे झांकीयुक्त शोभायात्रा निकाली जायेगी। दोपहर को प्रवचन होगे व सांय 4.15 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद प्रसादी होगी।

ज्वाला विहार स्थित हनुमान मंदिर मे शाम 6 बजे सुन्दर काण्ड का पाठ होगा। गुरमुखदास, नरेश, दीपक भेरवानी ने बताया कि रात 9.15 बजे सवामणि की जाएगी।

No comments